
Congress Protest At Raj Bhawan: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को मंत्री के इस्तीफ को लेकर राजभवन में धरना दिया.राजभवन में धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले लिया है.
Controversial Statement: मंत्री विजय शाह को मिला राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का साथ, बोलीं, 'बयान में अपमानित करने की मंशा नहीं'
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान से बवाल मच गया
गौरतलब है पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के कत्लेआम के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए एयरस्ट्राइक के बाद आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में शामिल कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर देश में खूब वाहवाही हो रही थी, लेकिन मंत्री विजय शाह ने इस बीच ऐसा कुछ कहा कि बवाल मच गया.
धरना दे रहे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेसी विधायक को हिरासत में लिया गया
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेसी विधायक व कार्यकर्ता राजभवन में धरना देने पहुंचे थे, लेकिन धरना दे रहे नेता प्रति पक्ष और कांग्रेसी विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. विधायकों की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री और विधायक सचिव यादव ने कहा सरकार लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रही है.
दिग्विजय सिंह बोले, 'मंत्री विजय शाह को बचाने में जुटी भाजपा, जो कार्रवाई उसे करनी चाहिए थी, वह हाई कोर्ट ने कर दिया'
मंत्री विजय शाह के बयान को NCW ने बताया अस्वीकार्य, शाह का मुंह काला करने वाले को कांग्रेस पार्षद देंगी 51000
'कांग्रेस कितने भी नाटक कर ले, उसको मालूम है कि यह एक ज्यूडिशियरी मामला है'
सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, कांग्रेस कितने भी नाटक कर ले, उसको मालूम है कि यह एक ज्यूडिशियरी मामला है. सभी कुछ न्यायालय के समक्ष है, न्यायालय से बढ़कर तो वो नहीं हो गए. बता दें आज सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह मामले की सुनवाई होनी है.
सीएम ने कसा तंज, बोले-न्यायालय का अपमान करने से कांग्रेसी कभी बाज नहीं आएंगे
मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि न्यायालय का अपमान करने से कांग्रेसी कभी बाज नहीं आएंगे. कांग्रेस अतीत में हुई इलाहाबाद की घटना को याद कर ले. इंदिरा गांधी के पीएम रहते हुए हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ फैसला लिया था, बदले में कांग्रेस ने आपातकाल लगवा दिया. सीएम मोहन ने आगे कहा, नेता प्रतिपक्ष पर भी मुकदमा दर्ज था, उनसे इस्तीफा मांग लें.
Damage Control: मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर डैमेज कंट्रोल में आई भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संभाला मोर्चा
कोर्ट के निर्णय का मजाक उड़ाने का काम कांग्रेस का है, वो हमेशा मजाक बनाती है
सीएम मोहन ने कहा कि, केंद्र में पीएम मोदी की सरकार है, वह चाहे राम मंदिर का मसला हो या तीन तलाक का, सुप्रीम कोर्ट के हर फैसले का पालन किया जाता है. हिंदू-मुस्लिम एकता को ध्यान में रख कर हम न्यायालय का पालन करते हैं, लेकिन न्यायालय के निर्णय का मजाक उड़ाने का काम किसी का है तो वो है कांग्रेस का, जो उनका मजाक उड़ाती है.
सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ कोर्ट ने निर्णय दिया, लेकिन क्या हुआ, क्या उन्हें हटाया?
गुरुवार को भोपाल में एक विशाल तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ कोर्ट ने निर्णय लिया था, लेकिन क्या हुआ, क्या उन्हें हटाया? सीएम ने सवाल किया कि कांग्रेस में कई ऐसे मंत्री है, उनके खिलाफ कोर्ट में केस चल रहे हैं, लेकिन उनका इस्तीफा नहीं लिया गया.