विज्ञापन

रीवा के ओपी दीक्षित ने कर दिखाया कमाल ! अब US में टेनिस खेल कर लहराएंगे परचम

इस टूर्नामेंट में भाग लेना हर टेनिस खिलाड़ी का सपना होता है. फ्लोरिडा जाने वाली चार सदस्यीय टीम में दिल्ली के अजीत भारद्वाज, जयपुर के ललित शर्मा और मेरठ के राकेश कोहली भी शामिल हैं.

रीवा के ओपी दीक्षित ने कर दिखाया कमाल ! अब US में टेनिस खेल कर लहराएंगे परचम
रीवा के ओपी दीक्षित ने कर दिखाया कमाल ! अब US में टेनिस खेल कर लहराएंगे परचम

Masters Tennis Tournament 2025 : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले से 65 साल के ओपी दीक्षित मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट (Masters Tennis Tournament) खेलने USA यानी कि अमेरिका जाएंगे. बीती रात भारत की चार सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ. इस टीम में ओपी दीक्षित का भी नाम शामिल है. ये टूर्नामेंट फ्लोरिडा (Florida) के पाम बीच गार्डन (Palm Beach Gardens) में 11 से 16 मई तक होगा. बता दें कि ओपी दीक्षित भारत में दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी हैं. सिंगल्स में उनकी विश्व रैंकिंग 110 और डबल्स में 48 है. लगातार नौ बार ITF (International Tennis Federation) मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.

35 की उम्र में शुरू किया टेनिस

बता दें कि ओपी दीक्षित ने 35 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था. 1993 में इंदौर में नौकरी के दौरान उन्होंने पहली बार टेनिस का बल्ला थामा. सिर्फ सात साल बाद 2000 में वो बड़े टूर्नामेंट में चुने गए.

दुनिया में बढ़ाएंगे देश का मान

ओपी दीक्षित ने एशिया पैसिफिक मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट (Asia Pacific Masters Tennis Tournament) में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता. मेलबर्न (Melbourne) में वर्ल्ड मास्टर गेम्स (World Master Games के दौरान वह सेमीफाइनल तक पहुंचे. हालांकि, फ्लाइट टिकट की समस्या के कारण उन्हें भारत लौटना पड़ा.  फॉरेंसिक साइंस लैब सागर से रिटायर हुए ओपी दीक्षित को भारत सरकार ने लगातार पांच बार टेनिस जीतने पर पांच इंक्रीमेंट दिए थे. ये बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

ये भी पढ़ें : 

• बुरहानपुर के पवर्तारोही ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पहाड़ पर लहराया तिरंगा, 4 दिन में पूरी की चढ़ाई

• छतरपुर की दो बेटियों ने छू लिया आसमां! एक बनीं डिप्टी कलेक्टर तो दूसरी कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर

टीम में कौन-कौन?

फ्लोरिडा जाने वाली चार सदस्यीय टीम में दिल्ली के अजीत भारद्वाज, जयपुर के ललित शर्मा और मेरठ के राकेश कोहली भी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में भाग लेना हर टेनिस खिलाड़ी का सपना होता है. ओपी दीक्षित की मेहनत और जज्बा रीवा और देश के लिए गर्व की बात है.

• अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर MP टूरिज्म बोर्ड के ज्वॉइंट डायरेक्टर ने फहराया तिरंगा

• कड़ी मेहनत के बाद टीकमगढ़ की बेटी बन गई DSP, जानिए अंशिका को कौन सी मिली रैंक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close