
Mother Killed Son: रीवा जिले में दो वर्ष पूर्व हुए एक ढाई वर्ष के मासूम के कत्ल का राज खुल गया है. दो वर्ष पुराने मासूम की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बताया कि मासूम की हत्या उसकी खुद की मां ने की थी. इस खौफनाक खुलासे ने सबको हैरान कर दिया. खुलासा हुआ कि कलयुगी मां ने बेटे की हत्या पति के अवैध संबंधों से परेशान होकर किया था.
ये भी पढ़ें-Panchayat Politics: जिसके खिलाफ लेकर आए थे अविश्वास प्रस्ताव, वोटिंग के बाद फिर वही चुन लिया गया सरपंच
मासूम की हत्या उसकी अपनी मां ने नाक और गलाकर दबा कर की थी
मामला मंनगवा थाना क्षेत्र का है, जहां 2 साल पहले एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई थी, लेकिन उसकी हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बताया कि मासूम की हत्या उसकी अपनी ही मां ने नाक और गलाकर दबा कर की थी. 2 साल बाद खुले हत्या की गुत्थी ने सबको चकित कर दिया है.
बेटे की हत्या की बात पति के बार-बार पूछने पर मां ने जुर्म स्वीकार लिया
रिपोर्ट के मुताबिक मासूम की हत्या की बात खुद कलयुगी मां ने पति के बार-बार पूछने पर स्वीकार कर लिया. पति ने पूरी बात की रिकॉर्डिंग करके पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद दो वर्ष पुराने मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस को मदद मिली. मामले पर एएसपी रीवा ने बताया पत्नी अपने पति के अवैध संबंध को लेकर परेशान थी, इसलिए ऐसा कदम उठाया.
ये भी पढ़ें-House Under PMAY: स्वीकृति के बाद भी नहीं मिला PM आवास स्कीम का घर, दर-दर भटकने को मजूबर हुई विधवा
पहले कहा था कि बच्चे ने अचानक दूध पीना और बोलना बंद कर दिया
गौरतलब है संभागीय मुख्यालय रीवा से 30 किलोमीटर दूर मनगांव में आज से 2 साल पहले एक ढाई साल के बच्चे की हुई थी. बच्चे की मौत के बाद तब कलयुगी मां ने कहा था कि बच्चे ने अचानक दूध पीना और बोलना बंद कर दिया था. परिजनों ने उसकी बातों पर भरोसा कर बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन बच्चे का पिता को भरोसा नहीं हुआ.
दूसरी महिला से पति के अवैध संबंधों के चलते परेशान रहती थी कलयुगी मां
पत्नी की बातों से आशंकित होकर पति बच्चे की मां से लगातार बच्चों की मौत को लेकर सवाल करता रहा और अंततः घटना के दो साल उसने बेटे की हत्या की बात को स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि वह दूसरी महिला से अवैध संबंधों के चलते परेशान रहती थी, इसलिए उसने गुस्से में आकर उसका नाक और गला दबाकर मार डाला था.
बेटे की हत्या के कबूलनामे को चुपके से पति ने रिकॉर्ड कर पुलिस कौ सौंप दिया
उल्लेखनीय है जब पत्नी बेटे की हत्या को कुबूल रही थी तब पति ने चुपके से उसकी कबूलनामे को रिकॉर्ड कर लिया और बतौर सबूत यह रिकॉर्डिंग पुलिस के पास सौंप दिया. पुलिस ने महिला की आवाज फॉरेंसिक तरीके से मिलान करवाया, तो महिला की आवाज फोन वाली आवाज से मिल गई और महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.