
Chhatarpur News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक और रेप का मामला सामने आया है. छतरपुर जिले में एक 60 वर्षीय पुजारी पर मंदिर में दो बच्चियों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाए गए हैं. ये आरोप बच्चियों के परिजनों ने लगाया है. बच्चियों के परिजन जब मंदिर पहुंचे, तो पुजारी ने त्रिशूल से हमला करने की कोशिश की. लोगों ने उसे पीट दिया. देर रात परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट दर्ज करके आरोपी पुजारी को हिरासत में ले लिया है.
नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म
घटना छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा की है. यहां दो नाबालिग बहनों के परिजन ने पुलिस को बताया कि आरोपी भागवत शरण दुबे गांव के महाकाल आश्रम मंदिर का पुजारी है. वह ऊजरा का रहने वाला है और पिछले चार साल से आश्रम में रह रहा है. गुरुवार को पांच और 6 साल की चचेरी बहनें घर जा रही थीं. इसी दौरान पुजारी प्रसाद देने के बहाने दोनों को मंदिर के अंदर ले गया और उनके साथ दुष्कर्म किया.
परिजन पहुंचे तो पुजारी ने किया हमला
बच्चियों ने पुजारी की करतूत घर आकर अपने परिवार के लोगों को बताया. इसके बाद गुस्साए परिजन पुजारी के पास मंदिर पहुंचे. वहां पुजारी ने अपना बचाव करने के लिए लोगों पर त्रिशूल से हमला कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे पीट दिया. परिजन पुजारी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे.
ये भी पढ़ें :- Dhamtari News: स्कूल परिसर में झाड़ू-पोछा लगाती नजर आई छात्रा, शिकायत लेकर महिला पहुंची कलेक्टर ऑफिस
पुलिस ने लिया एक्शन
चचेरी बहनों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. आरोपी पुजारी पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh High Court: जेल में वसूली के आरोपों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी, प्रदेश डीजी से मांगा जवाब