
Dhamtari School News: स्कूल बच्चों के साथ ज्यादती के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के ग्राम सरबदा के प्राथमिक स्कूल (Government Primary School) से एक मामला सामने आया है. यहां पर स्कूल परिसर के अंदर एक स्कूली छात्र स्कूल में पोछा-झाड़ू लगाते हुए नजर आ रही है. गांव की एक महिला ने परिसर के अंदर बच्चों को काम करते हुए देखा तो इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से कर दी.
क्या कहना है महिला का?
पूरे मामले में शिकायतकर्ता महिला पुष्प लता साहू का कहना है कि स्कूल में सफाई कर्मी मौजूद रहने के बावजूद बच्चों से स्कूल में झाड़ू-पोछा कराया जा रहा है. इस तरह से स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चों से ऐसा कार्य करवाना बहुत ही ज्यादा गलत है. इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh High Court: जेल में वसूली के आरोपों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी, प्रदेश डीजी से मांगा जवाब
जिला कलेक्टर ने कही ये बात
सरकारी प्राथमिक स्कूल में छात्रों द्वारा सफाई करने के मामले में गांव की एक महिला ने जिला कलेक्टर के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई. इसपर धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा का कहना है कि मामले में जांच करवाई जाएगी. उसके बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- 'मोर गांव मोर पानी'... प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने शुरू की जल संरक्षण की मुहिम, जिले में 10000 सोखता गड्ढे का निर्माण