विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2023

सुरजेवाला ने BJP के घोषणा पत्र को बताया 'जुमला पत्र', कहा - "बर्बादियों का जश्न मनाते चले गए…"

बीजेपी के घोषणा पत्र को "जुमला पत्र'' बताते हुए कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक हिन्दी फिल्म के एक मशहूर गीत के शब्दों के जरिए बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र पर तंज कसा.

सुरजेवाला ने BJP के घोषणा पत्र को बताया 'जुमला पत्र', कहा - "बर्बादियों का जश्न मनाते चले गए…"
फाइल फोटो

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के शनिवार को अपना घोषणा पत्र (BJP manifesto in Madhya Pradesh) जारी कर दिया है. बीजेपी के घोषणा पत्र को "जुमला पत्र'' बताते हुए कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने बीजेपी पर हर तबके के साथ विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाता इस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र पर कतई भरोसा नहीं करेंगे, क्योंकि यह "जुमला पत्र'' है.

उन्होंने एक हिन्दी फिल्म के एक मशहूर गीत के शब्दों के जरिए बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए इंदौर में मीडिया से कहा, "बर्बादियों का जश्न मनाते चले गए, हर वर्ग की फिक्र को धुएं में उड़ाते चले गए.''

घोषणा पत्र में नहीं है लाडली बहना योजना

वहीं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र से सत्तारूढ़ पार्टी की यह बहुप्रचारित बात गायब है कि वह लाडली बहना योजना की हितग्राहियों को मिलने वाली रकम को 1250 रुपये के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 3000 रुपये पर पहुंचाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता में आने के लिए मतदाताओं से झूठ बोलती है.

जून में शुरू हुई थी लाडली बहना योजना

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनावों से करीब पांच महीने पहले 10 जून से 'लाड़ली बहना योजना' शुरू की थी. इसके तहत राज्य की 1.32 करोड़ महिलाओं को सरकारी खजाने से हर महीने 1250 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें - MP Election : बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, देखिए कांग्रेस के वचन पत्र पर कितना है भारी?

ये भी पढ़ें - MP Election : BJP के संकल्प पत्र पर कांग्रेस के 'वचनबद्ध' कमलनाथ का प्रहार, CM शिवराज से पूछे 5 सवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close