
Ram Navami 2025: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी ओरछा इस बार भव्य रामनवमी (Ram Navami) महोत्सव के लिए तैयार हो रही है. रामराजा सरकार (Ramraja Temple) मंदिर में फूलों और विद्युत की भव्य सजावट की जाएगी, वहीं लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मंदिर प्रांगण में आने वाले भक्तों के लिए सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की गई है. निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राय सिंह नरवरिया ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों का जायजा लिया.
ऐसी हैं तैयारियां
मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है, जिसमें खासतौर पर दिल्ली से मंगाए गए फूलों का उपयोग किया जाएगा. वहीं, रामराजा सरकार पालने में विराजमान होंगे, जो भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. सजावट के लिये दिल्ली से दो ट्रक भरकर फूल मंगवाये गये है.
Chaitra Navratri 2025 Day 7: सप्तमी पर करें मां कालरात्रि की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां
मंदिर के अंदर और बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा, साथ ही यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. इस बार रामनवमी पर रामराजा सरकार मंदिर में फूलों और विद्युत से भव्य सजावट की जाएगी. इस बार विशेष तौर पर दिल्ली से दो ट्रक फूल मंगाए गए हैं, जिनसे मंदिर को सजाया जाएगा. इस दौरान मंदिर प्रांगण में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, रामजी पर केंद्रीत झांकी का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण होंगे.

Ram Navami 2025: रामनवमी की तैयार
शुद्ध घी के लड्डू हो रहे तैयार
रामनवमी पर भगवान रामराजा सरकार को शुद्ध घी के लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा. इसके लिये 25 लोगों की टीम दिन रात काम कर रही है. 21 क्विंटल लड्डू तैयार किये जा रहे है. भोग लगाने के बाद इन लड्डूओं को प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया जाएगा.
इसी कारण रामनवमी के दिन ओरछा में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है, जो प्रथम गेट से शुरू होकर मंदिर तक जाती है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्थाएं की हैं. शहर में कई जगहों पर अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, ताकि बाहर से आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो. इसके अलावा, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को भी तैयार रखा गया है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके. इस पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के ओरछा आने की संभावना जताई जा रही है. उनके आगमन से इस आयोजन की भव्यता और अधिक बढ़ जाएगी. प्रशासन और मंदिर समिति पूरी तरह से तैयार हैं कि यह पर्व भक्तों के लिए यादगार बन सके.
यह भी पढ़ें : MP के ओरछा को मिलेगी वैश्विक पर्यटन की नई पहचान, स्वदेश दर्शन योजना में इतने करोड़ का मिला फंड
यह भी पढ़ें : Good News: यूनेस्को ने ओरछा को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के डोजियर को स्वीकारा, क्यों खास है ये साइट?