
Raja-Sonam Raghuvanshi Update: राजा रघुवंशी की मां ने सोनम रघुवंशी को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं और आरोप लगाया कि सोनम मेरे बेटे की हत्या काफी पहले ही कर सकती थी. साथ ही उन्होंने बताया कि उसे कोई तांत्रिक गुड़िया दी गई थी, तभी से वह बदला सा नजर आ रहा था. उन्होंने मांग की है कि राजा को न्याय मिले और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. वहीं, राजा के भाई ने सोनम के परिवार का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है और कहा कि वो इसके लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे.
राजा की मां ने कहा, सोनम और राज ने अब पुलिस के सामने अपना रिश्ता कबूल लिया है तो पहले ही शादी के लिए इनकार कर देती, फिर राजा को क्यों मारा? मुझे मेरे बेटे से अलग कर दिया, लेकिन सोनम और राज आज भी साथ हैं. फिर चाहे वो जेल ही क्यों ना हो. मेरा बेटा तो चला गया है. शादी के बाद भी अगर दिक्कत थी तो राजा को छोड़ देती और उसे बख्स देती.
... तो उस दिन हो जाती हत्या
राजा की मां ने कहा कि शादी के बाद सोनम ने 17 जून को उज्जैन जाने की योजना बनाई थी. इस दौरान सोनम ने राजा से अलग-अलग कार से उज्जैन जाने की बात कही थी. फिर सोनम के भाई का भी उज्जैन जाने का प्लान बन गया. राजा की मां ने आरोप लगाया कि अगर सोनम का भाई साथ नहीं जाता तो उसी दिन वह हत्यारों से राजा की हत्या करा देती, क्योंकि राजा, सोनम और उसका भाई एक ही कार से उज्जैन गए थे. सोनम ने राजा को कार से कहीं और से पिक किया था.
राजा को दी थी गुड़िया
सोनम ने उज्जैन जाने की योजना अचानक बनाई थी. वहीं, से एक गुड़िया राजा को घर के दरवाजे पर बांधने को दी थी. आरोप है कि उज्जैन में राजा के साथ कोई तांत्रिक क्रिया की गई. जब से वो उज्जैन से लौटा था, तभी सो वह बदला-बदला सा नजर आ रहा था. सोनम का कहना था कि उस गुड़िया से घर पर बुरी नजर नहीं लगती है.
11 मई को शादी, हनीमून पर हत्या
सोनम पति राजा रघुवंशी के साथ 11 मई को शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय पहुंची थी. 22 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद 23 मई को वो घूमने निकली. इस दौरान दोनों स्कूटी से गए थे. सोनम तीन हत्यारोपियों को भी बुला लिया था, जो अलग-अलग स्कूटी से पहुंचे थे. फिर सोनम के इशारे पर एक सुनसान जगह पर दाव (धारदार हथियार) से हमला कर राजा की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- राज सोनम का भाई था तो आशिक कैसे बन गया? राजा के भाई ने दोनों के रिलेशन पर उठाए सवाल; कहा- बहुत कुछ छिपा रही
फिर सोनम (Sonam Raghuvanshi) फरार हो गई. इधर राजा से संपर्क न होने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. फिर जांच और खोजबीन के बाद 2 जून को राजा का शव मिला. सोनम की भी तलाश जारी थी, अचानक से सोनम यूपी के गाजीपुर जिले में एक ढाबे के पास 8-9 जून की रात को वह मिल गई. पहले तो यह बात सामने आ रही थी कि सोनम राजा की किसी और ने हत्या की है. जब शिलॉन्ग पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पूरी परतें खुल गईं.
सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह (21) के साथ राजा की हत्या का प्लान बनाया था. अपनी योजना के अनुसार ही वह राजा को हनीमून के लिए मेघालय ले गई थी. उधर राज ने भी अपने तीन दोस्तों आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को राजा की हत्या के लिए भेज दिया था. सोनम की भी इनसे बात जारी थी. फिर सभी आरोपियों की गिरफ्तार हो गई और पूरा पर्दाफाश हो गया.
ये भी पढ़ें- सबूत खंगालने नाले में घुसी शिलॉन्ग पुलिस, बंदूक के साथ हाथ लगीं सोनम-राज की ये चीजें; सिलोम जेम्स कर रहा खुलासे
अब तक आठ आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) में कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. राजा रघुवंशी हत्याकांड के मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाह हैं. इसके अलावा राजा की हत्या करने के आरोपी आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) हैं. इसके अलावा बाद में तीन और आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. इनमें इंदौर का प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, चौकीदार बलबीर सिंह और लोकेंद्र सिंह तोमर है.