विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2025

राज सोनम का भाई था तो आशिक कैसे बन गया? राजा के भाई ने दोनों के रिलेशन पर उठाए सवाल; कहा- बहुत कुछ छिपा रही

Raj-Sonam Raghuvanshi Story: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि सोनम ने अपने पति की हत्या क्यों की. राजा के परिजन अभी भी इसी सवाल की तलाश में हैं.

राज सोनम का भाई था तो आशिक कैसे बन गया? राजा के भाई ने दोनों के रिलेशन पर उठाए सवाल; कहा- बहुत कुछ छिपा रही

Raja-Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और राज कुशवाह के रिलेशनशिप (Raj Sonam Relation) पर सवाल उठाए हैं. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि सोनम के भाई ने कहा कि राज सोनम रघुवंशी को बहन बोलता था तो फिर वह उसका आशिक कैसे बन गया. राजा के भाई ने हाईकोर्ट जाने की बात कही है और कहा कि वो सोनम के परिवार का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि सोनम अभी भी कई चीजें छुपा रही है.

राजा के भाई ने कहा कि सोनम ने मेरे भाई यानी अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या क्यों की? इसका अभी तक पता चल पाया है.

अब तक आठ आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) में कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. राजा रघुवंशी हत्याकांड के मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाह हैं. इसके अलावा राजा की हत्या करने के आरोपी आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) हैं. सभी को 8 और 9 जून को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, आनंद की गिरफ्तारी 10 जून को बीना से हुई थी.

इसके अलावा बाद में तीन और आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. इनमें इंदौर का प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, चौकीदार बलबीर सिंह और लोकेंद्र सिंह तोमर है. सिलोम जेम्स ही वह आरोपी है, जिसके पास सोनम रघुवंशी का बैग सबसे पहले इसी के पास था. सोनम हत्या के बाद इसी के फ्लैट में रुकी थी. इस फ्लैट का चौकीदार ही बलबीर सिंह था. 22 जून को सिलोम, फिर बलबीर और 23 जून को लोकेंद्र की गिरफ्तारी हुई. लोकेंद्र के पास सोनम का लैपटॉप के साथ बैग था और पैसे भी थे.

ये भी पढ़ें- सबूत खंगालने नाले में घुसी शिलॉन्ग पुलिस, बंदूक के साथ हाथ लगीं सोनम-राज की ये चीजें; सिलोम जेम्स कर रहा खुलासे

हनीमून के दौरान हुई थी राजा की हत्या (Honeymoon Murder in Meghalaya)

सोनम पति राजा रघुवंशी के साथ 11 मई को शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय पहुंची थी. 22 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद 23 मई को वो घूमने निकली. इस दौरान दोनों स्कूटी से गए थे. सोनम तीन हत्यारोपियों (आकाश, आनंद और विशाल) को भी बुला लिया था, जो अलग-अलग स्कूटी से पहुंचे थे. फिर सोनम के इशारे पर एक सुनसान जगह पर दाव (धारदार हथियार) से हमला कर राजा की हत्या कर दी. इसके बाद शव को खाई में फेंक दिया, जिसमें सोनम ने भी मदद की थी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close