विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2025

सबूत खंगालने नाले में घुसी शिलॉन्ग पुलिस, बंदूक के साथ हाथ लगीं सोनम-राज की ये चीजें; सिलोम जेम्स कर रहा खुलासे

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की एसआईटी टीम को हर दिन कुछ न कुछ नया मिल रहा है. पुलिस ने बुधवार को सोनम की बंदूक, मोबाइल और रुपये बरामद किए हैं.

सबूत खंगालने नाले में घुसी शिलॉन्ग पुलिस, बंदूक के साथ हाथ लगीं सोनम-राज की ये चीजें; सिलोम जेम्स कर रहा खुलासे
नाले से पुलिस ने ढूंढा बैग.

Raja-Sonam Raghuvanshi News Updates: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है. शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) बुधवार को सिलोम जेम्स को लेकर उस नाले के पास पहुंचे, जहां उसने बैग को फेंका था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैग से एक बंदूक और एक मोबाइल बरामद किया गया है. यह नाला इंदौर में इंडस्ट्री हाउस के पीछे वाले इलाके में पड़ता है. इसके अलावा सिलोम जेम्स को पुलिस उसके फ्लैट के पास लेकर गई, जहां उसकी कार खड़ी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

बैग से ये चीजें मिलीं

ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि बुधवार दोपहर आरोपी सिलोम जेम्स की निशानदेही पर एसआईटी ने नाले से एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन और दो 0.32 बोर के कारतूस बरामद किए हैं. इसी के साथ उसकी आई10 कार से 50,000 रुपये बरामद किए हैं. यह पैसे उसने राज के लैपटॉप बैग से निकाले थे. बैग जला हुआ है और लैपटॉप सड़क किनारे फेंका हुआ बताया जा रहा है, जो नहीं मिला.

Add image caption here

प्रेमी राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी

ये है मामला

राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) में पांच आरोपियों के बाद तीन और आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. ये आरोपी इंदौर का प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, चौकीदार बलबीर सिंह और लोकेंद्र सिंह तोमर है. सिलोम जेम्स ही वह आरोपी है, जिसके पास सोनम रघुवंशी का बैग सबसे पहले इसी के पास था. सोनम हत्या के बाद इसी के फ्लैट में रुकी थी. इस फ्लैट का चौकीदार ही बलबीर सिंह था. 22 जून को सिलोम, फिर बलबीर और 23 जून को लोकेंद्र की गिरफ्तारी हुई.

मृतक राजा रघुवंशी व उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी.

मृतक राजा रघुवंशी व उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह द्वारा छुपाई गई पिस्टल और रुपयों से भरा बैग, मोबाइल सिलोम जेम्स के पास था. सिलोम सीसीटीवी फुटेज में दिखा था, जो उसी फ्लैट से सामान ले जाता हुआ दिखाई दिया. सोनम और राज के गिरफ्तार होने पर उसने यह बैग लिया था. वहीं, ग्वालियर के ठेकेदार लोकेंद्र सिंह के पास भी सोनम का बैग था, जिसमें पैसे थे. हालांकि लोकेंद्र ने एक बैग जला दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था.

ये भी पढ़ें- सोनम-मुस्कान का डर ! शादी से पहले जासूसी करा रहे हैं लड़के वाले, पता की जा रही है लड़कियों की पूरी 'कुंडली'

मेघालय में की थी हत्या, ये थी प्लानिंग (Honeymoon Murder in Meghalaya)

सोनम पति राजा रघुवंशी के साथ 11 मई को शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय पहुंची थी. 22 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद 23 मई को वो घूमने निकली. इस दौरान दोनों स्कूटी से गए थे. सोनम तीन हत्यारोपियों को भी बुला लिया था, जो अलग-अलग स्कूटी से पहुंचे थे. फिर सोनम के इशारे पर एक सुनसान जगह पर दाव (धारदार हथियार) से हमला कर राजा की हत्या कर दी.

फिर सोनम (Sonam Raghuvanshi) फरार हो गई. इधर राजा से संपर्क न होने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. फिर जांच और खोजबीन के बाद 2 जून को राजा का शव मिला. सोनम की भी तलाश जारी थी, अचानक से सोनम यूपी के गाजीपुर जिले में एक ढाबे के पास 8-9 जून की रात को वह मिल गई. पहले तो यह बात सामने आ रही थी कि सोनम राजा की किसी और ने हत्या की है. जब शिलॉन्ग पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पूरी परतें खुल गईं.

सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह (21) के साथ राजा की हत्या का प्लान बनाया था. अपनी योजना के अनुसार ही वह राजा को हनीमून के लिए मेघालय ले गई थी. उधर राज ने भी अपने तीन दोस्तों आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को राजा की हत्या के लिए भेज दिया था. सोनम की भी इनसे बात जारी थी. फिर सभी आरोपियों की गिरफ्तार हो गई और पूरा पर्दाफाश हो गया.

ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस से मिली बड़ी राहत, इस वजह से नहीं होगा नार्को टेस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close