विज्ञापन

रायसेन में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी सलमान सिगरेट खरीदता दिखा, गिरफ्तारी न होने पर तनाव, प्रदर्शन के बाद पथराव

रायसेन जिले के गोहरगंज में छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के आरोपी सलमान की तलाश में पुलिस की 20 टीमें जुटी हैं, लेकिन आरोपी अभी भी फरार है. आरोपी का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया,जिसमें वह दुकान से सिगरेट खरीदता दिख रहा है. यह वीडियो घटना के तीन घंटे बाद का बताया जा रहा है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में नाराजगी है, हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया.

रायसेन में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी सलमान सिगरेट खरीदता दिखा, गिरफ्तारी न होने पर तनाव, प्रदर्शन के बाद पथराव
Raisen Minor Rape Accused Salman Seen Again in CCTV: दुष्कर्म के आरोपी सलमान को तलाश रही पुलिस.

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गोहरगंज के ग्राम पांजरा में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद से फरार आरोपी सलमान उर्फ नजर का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो घटना के लगभग तीन घंटे बाद का बताया जा रहा है, जिसमें सलमान चाय की दुकान से सिगरेट खरीदता नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में वह दो अलग-अलग कपड़ों में दिखाई देता है. पहले वह नीली शर्ट पहने दिखा और थोड़ी देर बाद वह दूसरे रंग की टी शर्ट पहनकर दूसरी दुकान पर पहुंचा. यह वीडियो नेशनल हाईवे 45 पर पांजरा की ही एक दुकान में लगे कैमरे में कैद हुआ है.

दरसअल, बच्ची के साथ 21 नवंबर को घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है, पुलिस की 20 से अधिक टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं. उसके ऊपर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. नर्मदापुरम रेंज के आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला दावा कर रहे हैं कि आरोपी सलमान को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन, उनका यह आश्वासन काम नहीं आ रहा है. घटना और आरोपी के अब तक आजाद घूमने को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है.

"इन्हें सबक सिखाओ" मां की यह बात सुन कहर बनकर टूटा बेटा, चाचा की अंधाधुंध फायरिंग में भतीजे की मौत; दो घायल

प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, पुलिसकर्मी घायल

इस कारण, आरोपी सलमान की की गिरफ्तारी में देरी से गुस्साए लोगों ने बुधवार को गोहरगंज के स्थानीय खेल मैदान में सकल हिंदू समाज के बैनर तले विशाल आक्रोश धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में हजारों की भीड़ उमड़ी. मंच से लगातार यह मांग उठती रही कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही, कई लोगों ने उसके एनकाउंटर की भी मांग रखी. इसी बीच धरना खत्म होने के बाद माहौल अचानक बिगड़ गया. कुछ प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और गली मोहल्लों में पत्थरबाजी शुरू हो गई. पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए, जिनमें पुलिसकर्मी और कुछ पत्रकार भी शामिल हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. कुछ देर बाद हालात नियंत्रण में आए.

"शिकारी" ने बच्ची से किया गैंगरेप, पुलिस बोली- 'खुद इलाज कराओ', सड़क पर फेंक गए आरोपी; लहूलुहान हालत में बेहोश मिली

महिलाएं और किन्नर समाज भी प्रदर्शन में हुआ शामिल

आरोपी की गिरफ्तारी के विरोध में हुए प्रदर्शन में किन्नर समाज के सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. इसके अलावा गोहरगंज थाने के बाहर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठी महिलाओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया. सभी की एक ही मांग है कि आरोपी सलमान को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही हमारी गिरफ्त में होगा.

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close