कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वे यहां कांग्रेस जिलाध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने आ रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी दोपहर करीब 2:30 राजधानी भोपाल पहुंचेंगे. जहां से वे हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी जाएंगे. दोपहर 3:35 पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. शाम 4:30 पर जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग के में शामिल होंगे. राहुल गांधी करीब 3 घंटे ट्रेनिंग सेशन में शामिल होंगे. इसके बाद रात 8 बजे जिला अध्यक्ष और उनके परिवार के साथ डिनर करेंगे.
जननायक का आत्मीय अभिनंदन 🙏 pic.twitter.com/7QrpgfR2qC
— MP Congress (@INCMP) November 8, 2025
संगठन को मजबूत करने पर फोकस
राहुल गांधी का यह दौरा पूरी तरह से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के मकसद से किया जा रहा है. वह पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस के दस दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे, जहां प्रदेशभर के 71 जिला अध्यक्ष भाग ले रहे हैं. पार्टी का मानना है कि अगर जिला स्तर पर संगठन मजबूत हुआ, तो चुनावों में बेहतर नतीजे मिल सकते हैं. राहुल गांधी सिर्फ समूह चर्चा तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि जिला अध्यक्षों से वन टू वन बात भी करेंगे. यह बातचीत पार्टी की जमीनी स्थिति और स्थानीय चुनौतियों पर केंद्रित रहेगी.
कांग्रेस के लिए शुभ रहा है पचमढ़ी
पचमढ़ी कांग्रेस पार्टी के लिए पहले भी शुभ स्थान माना गया है. साल 1998 में भी यहां पार्टी का चिंतन शिविर हुआ था, जब सोनिया गांधी ने पार्टी की बागडोर संभाली थी. उस शिविर के बाद कांग्रेस चार साल में देश की सत्ता में लौटी थी. पार्टी को उम्मीद है कि यह प्रशिक्षण शिविर भी संगठन में नई ऊर्जा और दिशा लेकर आएगा.
संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर
— MP Congress (@INCMP) November 8, 2025
📍पचमढ़ी pic.twitter.com/084fXGxtsQ
पचमढ़ी में रात्रि विश्राम, सुबह बिहार रवाना
ट्रेनिंग कैंप में शामिलह होने आ रहे कांग्रेस नेता राहुल आज रात पचमढ़ी के रवि शंकर भवन में ही विश्राम करेंगे. सुबह करीब 11 बजे वे भोपाल से बिहार के लिए रवाना होंगे. जहां पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे.
ये भी पढ़ें...
पान खाने के लिए रुके किसान को लगा लाखों का चूना, घर पहुंचकर कर बाइक की डिक्की खोली तो उड़ गए होश