मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है. कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं.अभी भी अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद जहां प्रभावित परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं भाजपा नेताओं के बयानों ने पीड़ितों के जख्म और गहरे कर दिए हैं.
भाजपा नेताओं के बयान बने विवाद की वजह
पहले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के बयान सामने आए. अब इस कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर का बयान भी विवादों में घिर गया है.
राहुल गांधी के दौरे पर कटाक्ष, जुबान फिसली
दरअसल, 17 जनवरी 2026 को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इंदौर पहुंचे और दूषित पानी कांड से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. राहुल गांधी के इस दौरे पर केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर कटाक्ष कर रही थीं, लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और ऐसा बयान सामने आ गया, जिस पर नया विवाद खड़ा हो सकता है.
क्या बोलीं केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर
सावित्री ठाकुर ने कहा, “गलती सबसे होती है. इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. किसी ने उसमें जहर तो नहीं मिलाया था. यह कभी-कभी गलती से हो जाता है. लेकिन उस पर अगर आप राजनीति करोगे तो यह गलत है. जिसकी गलती है, उसे सजा मिलनी चाहिए. गरीब लोगों की जान गई है. उस पर आप राजनीति कर रहे हो. आप विपक्ष के नेता हो तो मुख्यमंत्री से कहो कि अधिकारी जिम्मेदार होते हैं, मंत्री थोड़ी वहां जाता है. पानी की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है, उन्हीं को सजा मिलनी चाहिए. किसी की मौत पर वहां जाकर राजनीति करना गलत है.”
खंडवा प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत
बता दें कि धार से भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर शनिवार को खंडवा प्रवास पर थीं. यहां एक मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इंदौर दूषित पानी कांड को लेकर यह बयान दिया.
ये भी पढ़ें- 'पानी पीकर लोग मर रहे, ये कैसी स्मार्ट सिटी...' इंदौर पहुंचे राहुल गांधी ने मरीजों और मृतकों के परिजनों से की मुलाकात