विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 10, 2023

देश का 'एक्स रे' है जाति जनगणना... MP में बोले राहुल गांधी- केंद्र को करेंगे इसके लिए मजबूर

राहुल गांधी ने कहा, 'देश में ओबीसी, दलित और आदिवासियों की स्थिति का सच जानने के लिए हम केंद्र सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए मजबूर करेंगे. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकारों ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू का दी है.'

Read Time: 3 min
देश का 'एक्स रे' है जाति जनगणना... MP में बोले राहुल गांधी- केंद्र को करेंगे इसके लिए मजबूर
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी

Rahul Gandhi in MP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने मंगलवार को जाति जनगणना (Caste Census) को देश का 'एक्स-रे' करार दिया, जो कि ओबीसी (OBC), दलितों और आदिवासियों की स्थिति पर प्रकाश डालेगा. उन्होंने कहा कि 'चाहें कुछ भी हो' उनकी पार्टी केंद्र को इस कवायद को संपन्न कराने के लिए मजबूर करेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जातीय जनगणना के मुद्दे पर नहीं बोलने का भी आरोप लगाया.

राहुल गांधी ने कहा, 'देश में ओबीसी, दलित और आदिवासियों की स्थिति का सच जानने के लिए हम केंद्र सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए मजबूर करेंगे. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकारों ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू का दी है.' वह राज्य विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'जाति जनगणना देश का 'एक्स-रे' है. देश के आदिवासी, दलित, ओबीसी घायल हैं. आइए जांच करें... इससे तस्वीर साफ हो जाएगी.'

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi MP Visit: शहडोल के दौरे पर राहुल गांधी, आदिवासी वोटरों को साधने की कोशिश में कांग्रेस

राहुल ने किया आडवाणी की किताब का जिक्र

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस की ओर से की गई जाति जनगणना के आंकड़े जारी करने की चुनौती दी... लेकिन इसके बारे में बात करने के बजाय, वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दक्षिण के बारे में बात करते हैं... जाति जनगणना पर बोलिये.'

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की लिखी गई एक किताब का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा कि किताब में उल्लेख किया गया है कि गुजरात नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रयोगशाला है.

यह भी पढ़ें : आखिरी पड़ाव पर कांग्रेस की 'जन-आक्रोश यात्रा'...10 अक्‍टूबर को राहुल गांधी करेंगे जनसभा

17 नवंबर को होंगे चुनाव

उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा, 'लेकिन मध्य प्रदेश मृत व्यक्तियों के इलाज, व्यापमं, बच्चों के मध्याह्न भोजन, आदिवासियों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार जैसे कई घोटालों की प्रयोगशाला है.' मध्य प्रदेश में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होंगे. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close