विज्ञापन

Shivpuri News: गाड़ी पर हूटर लगाकर घूमने वाले 'जागीरदार' की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, ऐसा सिखाया सबक कि मांगने लगा मांफी

Hootar Hatao Abhiyan: शिवपुरी में हूटर और लाल बत्ती लगाकर घूमने वाले एक जागीरदार को पुलिस ने पकड़ा और उनके गाड़ी से हूटर और लाल बत्ती निकाली. साथ ही सात हजार रुपये का चालान भी किया. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Shivpuri News: गाड़ी पर हूटर लगाकर घूमने वाले 'जागीरदार' की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, ऐसा सिखाया सबक कि मांगने लगा मांफी
शिवपुरी में हूटर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के माधव चौक चौराहे पर एक जागीरदार लिखी स्कॉर्पियो को पुलिस ने रोका और सात हजार रुपये का चालान काट दिया. स्कार्पियो चालक पर आरोप था कि उसने नीली-लाल बत्ती के साथ स्कॉर्पियो पर बिना अनुमति के हूटर (Hooter) लगाए हुए थे. कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने तत्काल गाड़ी से हूटर और लाल बत्ती हटाए. पुलिस ने Motor Vehicle Act के नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की है.

पुलिस ने हूटर लगाने के लिए काटा चालान

पुलिस ने हूटर लगाने के लिए काटा चालान

क्या है पूरा मामला?

अपनी गाड़ी पर हूटर और लाल-नीली बत्ती का शौक जागीरदार साहब को उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने भरे चौराहे पर गाड़ी रोकी और उनसे कहा-कौन है आप... इसपर उन्होंने कहा कि ना पुलिस में है और न कुछ और है, बस शौक के खातिर लगाया था. उन्होंने कहा कि माफ कर दीजिए. लेकिन, पुलिस ने चालान वसूल किया.

ये भी पढ़ें :- MP के 9वें टाइगर रिजर्व में बाघिन ने किया शिकार, शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क का वीडियो हुआ वायरल

रूटीन चेकिंग के दौरान कार्रवाई

शिवपुरी शहर के मुख्य चौराहे माधव चौक पर रूटीन चेकिंग कर रही पुलिस के सामने से जब स्कॉर्पियो गुजरी और पुलिस की निगाह इस पर पड़ी, तो पुलिस भी हैरान रह गई. गाड़ी को मॉडिफाई करके एक पुलिस वाहन जैसा बनाया गया था, जिसकी छत पर हूटर लगे हुए थे और बोनट पर पुलिस की लाल नीली बत्ती चमकती हुई दिखाई दे रही थी.

ये भी पढ़ें :- Road Accident: धार्मिक यात्रा पर निकला था डॉक्टरों का ग्रुप, भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close