विज्ञापन

मध्य प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, अनुमति से तीन गुना अधिक मिला बारूद का भंडार

 Police Raid:  बैतूल की एक पटाखा फैक्ट्री में पुलिस ने रेड मारी है. इस दौरान मौके से कुल 25 हजार पीस (नग) सुतली बम और 60 किलोग्राम बारूद बरामद हुआ है. जबकि अनुमति सिर्फ 15 किलो बारूद की थी. 

मध्य प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, अनुमति से तीन गुना अधिक मिला बारूद का भंडार
पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, अनुमति से तीन गुना अधिक मिला बारूद का भंडार.

Firecracker Factory: मध्य प्रदेश के हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट को लोग अभी भूले भी नहीं हैं, और अब बैतूल में भी एक ऐसी ही पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस प्रशासन ने छापा मारा है, जहां अवैध तरीके से भारी मात्रा में पटाखे बनाने का काम चल रहा था. मौके से कुल 25 हजार पीस (नग) सुतली बम और 60 किलोग्राम बारूद बरामद हुआ है.पटाखा फैक्ट्री जिस शख्स के नाम पर संचालित है. उसका भाई फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. सुरक्षा के नाम पर  कुछ टंकियों में पानी भरा हुआ था, यानी अगर कोई हादसा होता, तो हरदा की तरह भारी तबाही निश्चित थी. 

सुतली बम भी जब्त किए गए

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बैतूल पुलिस और प्रशासन की टीम ने साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के रेहड़वा गांव की एक पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा, तो हालात होश उड़ाने वाले थे. फैक्ट्री में बिहार और उज्जैन के 11 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें 2 नाबालिग बच्चे शामिल हैं ,जो बिना सुरक्षा किट पहने हाथों से ही बारूद का मसाला तैयार कर रहे थे. 15 किलोग्राम बारूद के भंडारण की अनुमति लेकर 60 किलोग्राम बारूद का स्टॉक किया गया था. कुल 25 हजार पीस (नग) तैयार सुतली बम भी जब्त किए गए. वहीं, बम बनाने के घातक केमिकल लापरवाही से रखे गए थे. यहां जरा सी लापरवाही बड़ी तबाही में तब्दील हो सकती थी.

कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए

सुतली बम

सुतली बम

केवल बारूद का अवैध स्टॉक ही नहीं, बल्कि फैक्ट्री भी अवैध तरीके से संचालित पाई गई. फैक्ट्री का लाइसेंस बैतूल निवासी अनिल दरवाई नाम के शख्स का है, लेकिन अनिल जिले से बाहर रहता है, और फैक्ट्री उसका भाई राजेश दरवाई संचालित कर रहा था. फैक्ट्री में संचालन से जुड़े कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए. पुलिस ने राजेश दरवाई को मौके से ही गिरफ्तार किया है. निश्चल झारिया (एसपी ,बैतूल) इस मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. 

आग बुझाने का कोई बंदोबस्त नहीं

सुरक्षा के नाम पर यहां खिलवाड़ हो रहा था. अग्निशमन यंत्र तो दूर की बात है, यहां यो केवल कुछ टंकियों में पानी भरा हुआ था. यानी आपातकाल की स्थिति में आग बुझाने का कोई बंदोबस्त नहीं. वहीं, पुलिस ने ये भी बताया कि पटाखे बैतूल में बनाकर गुजरात और राजस्थान में बेचे जा रहे थे और बारूद हरियाणा से लाया गया था.

ये भी पढ़ें- चार-पांच दिनों से थुलथुली की पहाड़ी पर जमा हो रहे थे नक्सली...जवानों ने बस्तर में ऐसे किया सफाया

पटाखा फैक्ट्री और गोदामों को सील कर दिया

जो खामियां बैतूल की इस पटाखा फैक्ट्री में मिली, उन्हीं खामियों के चलते हरदा में कई जानें गई थी.बैतूल पुलिस ने राजेश दरवाई को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी अनिल दरवाई की तलाश जारी है. पटाखा फैक्ट्री और गोदामों को सील कर दिया गया. पुलिस प्रशासन अगले दो दिनों में बैतूल के सभी पटाखा गोदामों की तेजी से जांच करेगी और कमियां पाए जाने पर बड़ा एक्शन हो सकता है.

ये भी पढ़ें- PM Janman Awas  के कार्यक्रम में फांसी का फंदा लेकर पहुंचा युवक, देखते ही हरकत में आए ऊर्जा मंत्री

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Kangana Ranaut: अपने बयान को लेकर फिर फंसी कंगना, इस मामले में MP-MLA कोर्ट ने थमाया नोटिस
मध्य प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, अनुमति से तीन गुना अधिक मिला बारूद का भंडार
Congress targeted the Mohan Yadav government after drugs worth Rs 1,814 crore were found in Bhopal, the capital of Madhya Pradesh
Next Article
1,800 करोड़ रुपये की ड्रग्स मामले में कांग्रेस के आरोपों पर भड़के देवड़ा, कहा- मेरा आरोपी से कोई संबंध नहीं
Close