विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2024

शातिर तरीके से चोरी करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने दबोचा... हाल ही में चुराए थे 87 लाख के जेवर 

पुलिस सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों के ऊपर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है.

शातिर तरीके से चोरी करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने दबोचा... हाल ही में चुराए थे 87 लाख के जेवर 
शातिर तरीके से चोरी करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने दबोचा... हाल ही में चुराए थे 87 लाख के जेवर

MP Crime: मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) के सीधी (Sidhi) ज़िले में लाखों की चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों में एक चाचा-भतीजे की जोड़ी शामिल है. तो वहीं, एक अन्य युवक भी हिरासत में लिया गया है. दरअसल, 30 दिसंबर को एक संविदाकार के सुनसान घर में चोरी हुई थी. जिसमें चोरो ने करीब 87 लाख रुपए के जेवर और करीब 50-60 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद फरियादी संविदाकार ने पुलिस को मामला दर्ज कराया था. इसी चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी का कैश और तमाम जेवरात बरामद कर लिए गए हैं. 

दरअसल, चोरी की वारदात डैनिहा इलाके में हुई थी. 30 दिसंबर को संविदाकार के घर सूने घर में चोरी की वारदात अंजाम दी गई थी. जिसके बाद पुलिस SP डॉ रविंद्र वर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया. मामले की खबर मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. इसी कड़ी में पुलिस को खबर मिली कि इस वारदात में तीन आरोपी शामिल हैं. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से करीब 87 लाख रुपए के चोरी के जेवर और 54 हजार कैश बरामद हुए हैं. 

ये भी पढ़ें - ड्राइवरों की हड़ताल पर बोले पटवारी, कहा-MP में काम चलाऊ व्यवस्था, पहले दिन ही सोती रही सरकार

आरोपियों की पहचान अंकुर यादव (18), गणेश यादव (45) और सुधांशु वर्मा (18) के रूप में हुई हैं. सभी आरोपी पड़ैनिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है. SP डॉ रविंद्र वर्मा ने बताया कि मामले का राजफास करने के लिए टीम के सभी सदस्यों को इनाम दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें - Hit And Run Law: ड्राइवरों की हड़ताल, पहिए थमें, स्कूलों की छुट्‌टी, सब्जियों के दाम दाेगुने, देखिए वीडियो 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close