
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक नाबालिग लड़की की बोरे के अंदर मिली लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया. लड़की का शव जिले के हरसूद में बैकवॉटर के अंदर बोरे में मिल था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी और एक सुराग मिलते ही चार दिन में पर्दाफाश कर दिया. लड़की का यह शव कोई और नहीं, बल्कि उसके पिता और दादा ने फेंका था. लड़की का शव घर से 30 किमी दूर मिला था.
यह था मामला
एसपी मनोज कुमार राय ने गुरुवार को खुलासा करते बताया कि 30 मार्च को चारखेडा रेलवे कॉलोनी के रहने वाले पंकज ने हरसूद थाने में सूचना दी थी, उसने बताया था कि एक अज्ञात युवती का शव बोरे में चारखेडा रेलवे ब्रिज के नीचे बैंकवॉटर में तैर रहा है. सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और शव मिला, जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष लग रही थी.

Add image caption here
शरीर पर थे चोट के निशान
उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. शव का परीक्षण करने के बाद पता चला कि यह दो से तीन दिन पुरानी लाश थी. उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसके गले पर चोट के निशान हैं, जिस पर हरसूद थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस ने पाया कि किसी ने उसकी हत्या कर बोरे में बंद कर बैंक वॉटर के पानी में फेंक दिया. यह हत्यारोपी ने सबूत छिपाने के नीयत से किया.
अंधे कत्ल का ऐसे किया खुलासा
पुलिस ने इस अंधे कत्म की गुत्थी सुलझाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी. तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर मृतक लड़की (16) की पहचान हो गई है. वह हरदा जिले के छिपाबड की रहने वाली थी.
पिता और दादा निकले हत्यारे
पुलिस ने मृतका के पिता से पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस को पिता पर ही शक गहराया और आरोपी पिता लोकेश (42) और दादा हरिकिशन मीणा (66) को हिरासत में लिया. आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की उन्होंने खुलासा कर दिया.
ये भी पढ़ें- छात्रों के प्राइवेट पार्ट टच करता था कंप्यूटर साइंस टीचर, बारी-बारी से 7 बच्चों से की घिनौनी हरकत
इसलिए की बेटी की हत्या
पूछताछ में पिता ने बताया कि बेटी अपनी इच्छा से प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी और यह रिश्ता उन्हें मंजूर नहीं था. पिता ने बेटी को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. वह उसी लड़के से शादी की जिद पर अड़ी रही. इसके चलते 26 मार्च की रात गुस्साए पिता अपनी बेटी को बहाने से अपने खेत में ले गया और वहां गला घोंट दिया. हत्या के निशान मिटाने के लिए बेरहम पिता और दादा शव बोरे में भरकर मोटर साइकिल से चारखेडा पहुंचे और रेलवे ब्रिज से बोरे को बैंक वाटर के पानी में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें- महिला को चार माह तक बंधक बना करते रहे दुष्कर्म, हो गई गर्भवती; आरोपी बोले- ढाई लाख में खरीदा है तुझे