
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि दो युवकों ने पहले महिला का अपहरण किया, फिर चार माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते रहे. इससे वह गर्भवती भी हो गई. जैसे-तैसे वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागी तो थाने में शिकायत दी. उसने कराहिया बैलगढ़ा थाना और डबरा के देहात थाने में शिकायत की.
महिला का आरोप है कि किसी भी थाना पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की. पुलिस ने थाने कई चक्कर लगाने के बाद केस दर्ज किया.
जान से मारने की दी धमकी
पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी उसे उठा ले गए, फिर बंधक बनाकर निर्ममता से उसके साथ दुष्कर्म करते रहे. जब विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि उसे ढाई लाख में खरीद लिया है,
ये हैं आरोपी
महिला ने आरोपियों के नाम सोनू परमार और पवन श्रीवास्तव बताया है. आरोपियों पर मामला दर्ज होने के बाद देहात थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा. पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हो गई है.
ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर किया प्रेगनेंट, बाप बनने के बाद भी कर रहा शादी से इनकार