विज्ञापन

धार में पीएम मोदी के दौरे पर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा एडवाइजरी जारी, जानें - क्या रहेगा रूट

PM Modi Visit: धार में पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए शहर से रूट में कुछ बदलाव किए गए हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

धार में पीएम मोदी के दौरे पर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा एडवाइजरी जारी, जानें - क्या रहेगा रूट
धार में पीएम मोदी के दौरे को लेकर खास एडवाइजरी

Dhar PM Modi Visit: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के बदनावर तहसील के ग्राम भैसोला में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के संभावित दौरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और कार्यक्रम में आने वाले लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें. पुलिस ने साफ किया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु लाना सख्त वर्जित रहेगा. इनमें माचिस, लाइटर, सिगरेट, बीड़ी, गुटखा पाउच, नुकीले सामान या कोई भी ज्वलनशील वस्तु शामिल है. पुलिस का कहना है कि यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है और लोगों से इसमें सहयोग की अपेक्षा की गई है.

धार में यातायात व्यवस्था की एडवाइजरी

एडवाइजरी के अनुसार, 17 सितंबर की सुबह 4 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा. धार से सरदारपुर होकर झाबुआ जाने वाले मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह झाबुआ से पेटलावद होकर रतलाम जाने वाला मार्ग भी बंद रहेगा. वहीं, पेटलावद से भैसोला होते हुए बदनावर जाने वाले मार्ग पर भी बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- देश का पहला और सबसे बड़ा पीएम मित्रा पार्क एमपी में, 6 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी पूरी

पुलिस का कहना है कि इन मार्गों पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, जिससे आम जनता को असुविधा न हो. साथ ही, स्थानीय प्रशासन ने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें. एडवाइजरी में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस और प्रशासनिक अमला लगातार रिहर्सल कर रहा है ताकि कार्यक्रम पूरी तरह व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.

ये भी पढ़ें :- धार से पीएम मोदी करेंगे आदि सेवा पर्व का शुभारंभ, जनजातीय विकास के लिए बनेगा ट्राईबल विलेज विजन 2030

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close