
Dhar PM Mitra Park: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने शनिवार देर रात समत्व भवन में कृषि विभाग (Farmer Department) की समीक्षा बैठक में कहा कि धार जिले के भैंसोला में बनने जा रहा पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क (PM Mitra Textile Park) प्रदेश के 6 लाख से अधिक कपास उत्पादक किसानों और रेशम उत्पादकों की तकदीर बदल देगा. इस पार्क से करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. बड़ी-बड़ी कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई है और भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है.
91 कंपनियों की गई भूमि आवंटित
डॉ. यादव ने बताया कि 91 कंपनियों को कुल 1294 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है और इनकी इकाइयों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. अनुमान है कि अगले एक से डेढ़ साल में उत्पादन भी शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मित्रा पार्क किसानों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि इससे कपास की खपत स्थानीय स्तर पर ही होगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पूरी सप्लाई चेन विकसित होगी.
ये भी पढ़ें :- ट्रैक्टर रैली, विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम, किसानों ने प्रदेश के कई जिलों में सरकार को घेरा
पूरे भारत में खुलने हैं सात पीएम मित्रा पार्क
सीएम मोहन यादव ने बताया कि देशभर में कुल सात पीएम मित्रा पार्क स्वीकृत हुए हैं, लेकिन धार का भैंसोला गांव देश का पहला और सबसे बड़ा पार्क होगा, जिसका भूमिपूजन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा.
ये भी पढ़ें :- अपनी मेहनत, मां की शिक्षा और पिता के संस्कार से ये बेटी बनी वाणिज्य अधिकारी, जानें - इनकी सफलता की कहानी