विज्ञापन

देश के कॉटन कैपिटल MP के लिए मील का पत्थर साबित होगा PM मित्र पार्क, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

PM MITRA Park MP: मध्य प्रदेश में साढ़े तीन लाख किसान कपास उगाते हैं, जो लगभग 6 लाख हेक्टेयर में फैली है. अब कपास सिर्फ कच्चे माल की तरह नहीं बेचा जाएगा, बल्कि इससे धागा, कपड़ा, परिधान बनेगा.

देश के कॉटन कैपिटल MP के लिए मील का पत्थर साबित होगा PM मित्र पार्क, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

PM MITRA Park: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार, 17 सितम्बर को मध्य प्रदेश के धार जिले (Dhar) के ग्राम भैंसोला (Bhainsola) आएंगे. यहां वो ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण' अभियान और ‘आदि सेवा पर्व' की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री 2158 एकड़ में बनने वाले देश के पहले पीएम मित्र पार्क (PM MITRA Park) का शिलान्यास भी करेंगे. दावा है कि इस पार्क से प्रदेश के कपास उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. यही वजह है कि देश की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियां अब तक 23 हज़ार 146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव यहां दे चुकी हैं.

मध्य प्रदेश की धरती सिर्फ अनाज ही नहीं उगाती, बल्कि धागों में भी अपनी पहचान बुनती है. अशोकनगर की चंदेरी की चमक हो. खरगोन की महेश्वरी की नफासत, धार के बाघ प्रिंट की लाल-काली छाप हो या भोपाल की बटिक में रंगों का जादू. इंदौर की जरी वर्क की बारीकी हो  या झाबुआ–आलिराजपुर की आदिवासी बुनाई का लोक रंग... हर डिजाइन, हर पैटर्न, हर कपड़ा, भारत की विविधता और कला की कहानी कहता है. यही ताना-बाना आज भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दे रहा है.

खेती के बाद सबसे अधिक हाथों को काम देने वाला यही टेक्सटाइल सेक्टर

  • कुल निर्यात का 9 प्रतिशत है. 2030 तक इसे दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है.
  • मध्य प्रदेश देश के 47% और दुनिया के 24% नॉन-जीएमओ ऑर्गेनिक कॉटन का उत्पादन करता है.
  • मध्य प्रदेश के 18 जिलों की धरती कपास की फसल से लहलहाती है.
  • करीब 6 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हर साल लगभग 24 लाख टन कपास पैदा होता है.
  • 2024-25 में राज्य से 9,200 करोड़ रुपये से अधिक का टेक्सटाइल निर्यात हुआ है.
  • 31 गीगावॉट से अधिक पावर क्षमता.
  • एक हजार मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक औद्योगिक जल संसाधन
  • छह इनलैंड कंटेनर डिपो और
  • एक मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क से हो रही निर्यात प्रक्रिया से

PM देश के पहले ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड पीएम मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास

मध्य प्रदेश के कपड़ों को और चटख रंग मिल रहा है. अब इसे और रंगीला बनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी17 सितम्बर को धार जिले के भैंसोला गांव आएंगे. देश के पहले और सबसे बड़े ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे, जहां फार्म से फैशन और फैशन से फॉरेन तक की पूरी वैल्यू चेन पूरी होगी.

CM बोले- 'प्रदेश की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा पीएम मित्र पार्क'

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि काटन उद्योग के लिए हमारी राजधानी बने, कपास उत्पादक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कल एक बड़ा कार्यक्रम मैं माननीय प्रम का हृदय से मध्य प्रदेश की धरती पर स्वागत करता हूं. कल उनका जन्मदिन भी है. प्रदेश की तरक्की में यह मील का पत्थर साबित होगा.

पीएम मित्र पार्क की खासियत

करीब 2,158 एकड़ में बना ये पार्क एक आदर्श औद्योगिक नगर होगा, जहां होंगे- 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, आधुनिक सड़कें, 81 प्लग एंड प्ले यूनिट्स, श्रमिकों और महिलाओं के लिए आवास और हॉस्टल की सुविधाएं. जानकार बताते हैं कि इसका सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के कपास उत्पादकों को मिलेगा. 

आज मध्य प्रदेश में साढ़े तीन लाख किसान कपास उगाते हैं, लगभग 6 लाख हेक्टेयर में फैली फसलों से निकलने वाला कपास अब सिर्फ कच्चे माल की तरह नहीं बेचा जाएगा, बल्कि यहीं धागा, कपड़ा, परिधान बनेगा और वही सामान सीधे ग्लोबल मार्केट पहुंएगा.

3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

यही वजह है कि देश की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियां यहां अब तक 23,146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दे चुकी हैं. इससे 3 लाख रोजगार सृजित होंगे, जिनमें 60% अवसर महिलाओं के लिए होंगे. युवाओं और आदिवासी इलाकों के लिए यह औद्योगिक क्रांति साबित होगी.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि दुबारा प्रोत्साहन देने बहुत बड़ा पार्क बना रहे हैं पीएम मित्रा पार्क के नाम से पुराने जमाने में इंदौर, देवास, उज्जैन बड़ी बड़ी मिल थी. कपड़ा बनाने की धागे से कपड़ा ये अपने पहनने के कपड़े, ये पूरी साइकिल बनाकर किसान की 1-1 फसल उसके लायक उद्योग लगाना चाहिए, जिससे लोगों का जीवन बदले.

कुल मिलाकर धार, झाबुआ, रतलाम और उज्जैन के खेतों से निकलने वाले कपास के धागे अब सिर्फ कपड़ा ही नहीं बुनेंगे,  बल्कि बुनेंगे आत्मनिर्भर भारत और विकसित मध्यप्रदेश का सपना भी.

ये भी पढ़े: PM मोदी 17 सितंबर को धार में करेंगे पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास, किसानों और युवाओं को होगा फायदा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close