Content Credit: Priya Sharma
Image Credit: Insta/arti.shukla.96
हौसलों की उड़ान! व्हीलचेयर-एम्बुलेंस से डिप्टी कलेक्टर की कुर्सी तक... कैसे हिमांशु सोनी ने खुद लिखी सफलता की इबारत?
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
'मन के हारे हार है, मन के जीते जीत'. यह कहावत आपने किसी से सुना होगा, लेकिन इसके जीते जागते मिसाल बन चुके हैं जबलपुर के हिमांशु सोनी.
जबलपुर के हिमांशु सोनी बचपन से ही दिव्यांग हैं, लेकिन उनका संघर्ष अद्भुत है.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
रोजमर्रा के काम के लिए भी हिमांशु को व्हील चेयर और घर वालों का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन उनकी दिव्यांगता ने उन्हें कभी रोका नहीं.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
हिमाशु का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2024 की परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
बता दें कि हिमांशु ने दिव्यांग होने के बावजूद अपनी सफलता की इबारत खुद लिखीं.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
इतना ही नहीं साक्षात्कार के कुछ दिन पहले हिमांशु के साथ एक दुर्घटना भी हुई, जिसमें उनका हाथ बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
जिसके बाद एक जटिल सर्जरी भी हुई. हालत ये थी कि वो साक्षात्कार देने लायक भी नहीं थे.
Image Credit: Insta/arti.shukla.96
वहीं साक्षात्कार में जाने को लेकर भी उनके मन में संशय था कि सब कैसे होगा?
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
लेकिन कहते हैं ना 'मन के हारे हार है मन के जीते जीत'. ये लाइन हिमांशु सोनी पर सटीक बैठती है.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
दरअसल, MPPSC 2024 के इंटरव्यू से ठीक नौ दिन पहले 19 अगस्त 2025 को हिमांशु बाथरूम में फिसल गए और उनका हाथ बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
डॉक्टर की सलाह पर 23 अगस्त 2025 को उनका ऑपरेशन हुआ.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
हालांकि 28 अगस्त 2025 को उनका इंटरव्यू था.
Image Credit: Insta/arti.shukla.96
हिमांशु की हालत इतनी खराब थी कि चलना-फिरना तक मुश्किल था. हिमांशु ने इंटरव्यू छोड़ने का मन भी बना लिया.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
लेकिन पिता ने हौसला बढ़ाया और कहा, 'मौका हाथ से मत जाने देना, दर्द से बड़ी मंज़िल होती है.'
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
यही प्रेरणा हिमांशु की ताकत बनी. वो ट्रेन से इंदौर पहुंचे और वहां से एम्बुलेंस से इंटरव्यू स्थल तक गए. हालांकि हालत खराब होने के बाद उन्होंने आयोग के अधिकारियों से निवेदन किया.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
जिसके बाद अधिकारियों ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए एम्बुलेंस में ही उनका इंटरव्यू लिया. हिमांशु ने हिम्मत नहीं हारी और अपने आत्मविश्वास से हर सवाल का जवाब दिया.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
जब एमपीपीएससी 2024 का नतीजा आया तो वो केवल सफल नहीं हुए, बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल बन गए. कहते हैं- 'जीतते वो है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!'
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
हिमांशु मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में दिव्यांग वर्ग में प्रथम स्थान और ओवरऑल 13वीं रैंक हासिल की है.
Image Credit: Sanjeev Chaudhary/ NDTV
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here