विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

'BJP ने आखिरी दांव खेलते हुए अपने बुजुर्ग नेताओं को मैदान में उतारा' : कांग्रेस नेता विवेक तन्खा

विवेक तन्खा ने कहा कि बीजेपी के ऐसे लीडर जो कि विधानसभा से काफी ऊपर उठकर देश के लीडर बन चुके थे. उनको विधानसभा का टिकट दे देना, यह उनके साथ अन्याय है.

'BJP ने आखिरी दांव खेलते हुए अपने बुजुर्ग नेताओं को मैदान में उतारा' : कांग्रेस नेता विवेक तन्खा
विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद कांग्रेस पार्टी

Madhya Pradesh Elections : भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' के मुकाबले कांग्रेस ने 'जन आक्रोश यात्रा' की शुरूआत की है. यह यात्रा प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से निकाली जा रही है. इसी 'जन आक्रोश यात्रा' में शामिल होने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी पहुंचे. सांसद विवेक तन्खा ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा. विवेक तन्खा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पता है कि उनकी सीटें लगातार कम हो रही हैं इसलिए BJP ने आखिरी दांव खेला है और अपने सम्माननीय बुजुर्ग लीडरों को विधानसभा चुनाव में उतारा है. 


'देश के नेताओं को विधानसभा का टिकट देना अन्याय' - कांग्रेस 

बाईट- विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद कांग्रेस पार्टी

बाईट- विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद कांग्रेस पार्टी

विवेक तन्खा ने कहा कि बीजेपी के ऐसे लीडर जो कि विधानसभा से काफी ऊपर उठकर देश के लीडर बन चुके थे. उनको विधानसभा का टिकट दे देना, यह उनके साथ अन्याय है. जो नेता इतना आगे बढ़ चुके थे, उन्हें वापस विधानसभा में भेजने की कोशिश करना, भाजपा की किस स्ट्रेटजी का हिस्सा है? यह मेरी तो समझ में नहीं आ रहा बल्कि खुद उनकी समझ में भी नहीं आ रहा होगा. यह चुनाव युवा पीढ़ी का चुनाव है और कांग्रेस इस चुनाव में युवाओं को आगे बढ़ाकर चुनाव लड़ेगी. 

यह भी पढ़ें : MP Assembly Election 2023: 'फर्स्ट वोट फॉर कांग्रेस' कैंपेन की शुरुआत, नए मतदाताओं को साधने में जुटी पार्टी

'ऐसा लगता है कि भाजपा के पास युवा नेताओं की कमी है लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं करेगी. कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकट देगी. मैं खुद कांग्रेस के आलाकमान से मांग करता हूं कि मध्य प्रदेश में कम से कम 100 युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया जाए.'


टिकट मिलने के बाद बीजेपी नेता भी 'दिल से नाखुश'

भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों ने विधानसभा चुनाव के लिए हामी भर ली. इस पर उन्होंने कहा, 'वे तो तैयार हैं लेकिन केवल मौखिक रूप से, दिल से नहीं. इस उम्र में विधानसभा चुनाव लड़ना काफी कठिन है. यह चुनाव बुजुर्ग से युवा का चुनाव है. भारतीय जनता पार्टी अपने पुराने बुजुर्गों को मैदान में उतार रही है.' भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी विधानसभा से टिकट दिया है. इस पर उन्होंने कहा कि यह तो जनता तय करेगी कि किसको वोट करना है लेकिन जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. ऐसे में मेरा तो यही कहना है कि बुजुर्गों को सामने लाकर उनके साथ भाजपा अन्याय कर रही है.' 


यह भी पढ़ें : 'महाकाल' की नगरी उज्जैन शर्मसार: 12 वर्षीय अर्धनग्न रेप पीड़िता लगाती रही गुहार,नहीं आया कोई मददगार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close