विज्ञापन

पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमला, दो नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

Jitu Patwari Car Attacked: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. रतलाम में उनकी कार पर किसी ने हमला कर दिया है. मामले में पुलिस ने दो नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमला, दो नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज
रतलाम में जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमला

Jitu Patwari Attack in Ratlam: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, दोनों ही नेता धाकड़ समाज से जुड़े हैं. बता दें कि उनके द्वारा धाकड़ समाज के लिए कही बात को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म थी और कई तरह की बातें लगातार सामने आ रही थी. अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में पटवारी द्वारा धाकड़ समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाज में नाराजगी बढ़ी थी. इसी विरोध के चलते दोनों नेता पटवारी का विरोध करने पहुंचे थे, जहां गाड़ी पर हमला किया गया. कांग्रेस नेता किसन सिंघाड़ की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :- SECL कोयला खदान में ट्रक मालिक ने की आत्महत्या, खदान प्रबंधन पर उठे कई सवाल, जानें - पूरा मामला

धाकड़ समाज ने कही ये बात

हालांकि, पूरे मामले पर प्रदेश अध्यक्ष धाकड़ महासभा युवा संघ मध्य प्रदेश राम विलास धाकड़ निमन ने कहा कि हमारे समाज के किसी भी व्यक्ति द्वारा यह नहीं किया गया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और इसकी गहराई से जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें :- मंदिर के प्रांगण में ही पुजारी की बेरहमी से कर दी हत्या, सामने आई ये वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close