विज्ञापन

Lokayukta Action : तीस हजार की रिश्वत लेते राजस्व का अधिकारी गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

Lokayukta Police Action : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है. जमीन की नाप करने और अतिक्रमण हटाने के बदले करीब 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. 

Lokayukta Action : तीस हजार की रिश्वत लेते राजस्व का अधिकारी गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस
सांकेतिक फोटो.
ग्वालियर:

Lokayukta Police Action In Gwalior : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Policeने राजस्व विभाग के एक निरीक्षक को एक ग्रामीण द्वारा खरीदी गई जमीन का माप करने और वहां से अतिक्रमण हटाने के लिए उससे 30,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. लोकायुक्त विशेष पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश मिश्रा ने बताया कि निरीक्षक दिलीप नागर को मंगलवार को ग्रामीण के आवास पर रिश्वत लेते समय पकड़ा गया.

अतिक्रमण हटाने के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने 16 अप्रैल को लोकायुक्त एसपीई से संपर्क किया था. बताया था कि राजस्व निरीक्षक ग्वालियर जिले के दादोरी गांव में भूमि से अतिक्रमण हटाने और उसका माप करने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है. मिश्रा के अनुसार, घाटीगांव के तहसीलदार ने शिकायतकर्ता द्वारा खरीदी गई भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे. उन्होंने बताया कि राजस्व निरीक्षक नागर को भूमि की पैमाइश करने और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था.

ये भी पढ़ें- सपनों का शहर! 40 वर्ष बाद भी परवान नहीं चढ़ पाई आवास विकास मंडल की ये योजना, भटक रहे हैं लोग

मामला दर्ज किया गया

लोकायुक्त पुलिस में दर्ज शिकायत का हवाला देते हुए एसपी ने बताया कि निरीक्षक ने 35 हजार रुपये में काम करने के लिए सहमति जताई और पांच हजार रुपये अग्रिम राशि ले ली.उन्होंने बताया कि नागर को रिश्वत की शेष 30,000 रुपये की राशि लेते समय पकड़ा गया. एसपी के मुताबिक, नागर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- Nal Jal Yojana : एमपी के इस जिले में नल जल योजना की राशि डकार गए अफसर! बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close