PARTH Yojana: मध्य प्रदेश के युवाओं (Youth) को भारतीय सेना (Indian Army), पुलिस (Police), पैरा मिलिट्री (Para Military) आदि में भर्ती से पहले शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से पार्थ योजना (PARTH Scheme) का शुभारंभ किया गया है. PARTH योजना का पूरा नाम पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एण्ड हुनर (Police Recruitment Training and Hunar) है. इस नई योजना की शुरुआत सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव (State Level Youth Festival) समापन समारोह के दौरान की है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव समापन समारोह के अवसर पर युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में भर्ती से पहले उनके शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण के लिए "पार्थ योजना" का शुभारंभ
— Sports and Youth Welfare Department, MP (@MP_DSYW) January 8, 2025
🗓️ 8 जनवरी, 2025
📍 टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल#JansamparkMP pic.twitter.com/lXojDC9YFW
क्या है पार्थ योजना? (What is PARTH Yojana)
खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने इस योजना के बारे में बताया कि प्रदेश के देशभक्त एवं उर्जावान युवाओं को पुलिस एवं आर्मी में रोजगार तथा देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये पार्थ (PARTH Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना तैयार की गई है. इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये भर्ती पूर्व शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षण योजना संभाग स्तर पर संचालित की जायेगी.
प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा किया जायेगा. इसके लिये ग्रामीण युवा समन्वयक और विभागीय कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जायेगा. भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की योजना स्ववित्त पोषित होगी. इसके लिये प्रशिक्षणार्थी से प्रतिमाह निर्धारित शुल्क प्राप्त किया जायेगा. प्रशिक्षण शुल्क का निर्धारण संबंधित खेल अधोसंरचना के लिये गठित खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति द्वारा किया जायेगा.
ये है योग्यता? PARTH Scheme Eligibility
शारीरिक दक्षता (फिजिकल टेस्ट) के लिये निश्चित मानदेय पर रखे जाने वाले प्रशिक्षक की न्यूनतम अर्हता बीपीएड/बीपीई/एनआईएस डिप्लोमा एवं राज्य स्तर का एथलेटिक खेल का खिलाड़ी होना अनिवार्य है. लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिये विषय विशेषज्ञ शासकीय/अर्द्धशासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी की सेवाएं पार्ट टाइम ली जायेगी. स्थानीय स्तर पर विषय विशेषज्ञ की सेवाएं शासकीय/अर्द्ध शासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के अलावा अन्य योग्य व्यक्ति की सेवाएं लेने का निर्णय खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति द्वारा लिया जायेगा.
युवाओं को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने एमपीवायपी (MPYP) पोर्टल
प्रदेश के सभी युवाओं को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने के लिए एमपीवायपी पोर्टल (MPYP Portal) तैयार किया जा रहा है. इसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है. यह प्लेटफार्म प्रदेश के सभी युवाओं के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां युवा अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे. युवा प्रेरक अभियानमें गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी (GYAN) के कल्याण में प्रेरक युवाओं का योगदान विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. युवा प्रेरक अभियान उन सशक्त और समृद्ध युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा, जो समाज को प्रेरित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Yuva Shakti Mission: युवा दिवस से MP में शुरू होगा ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन', ये रही पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : MP में गौ-शालाओं के गौवंश को मिलेगा इतने रुपए प्रतिदिन अनुदान, CM ने कहा- यहां भी होंगी हाईटेक गौशालाएं
यह भी पढ़ें : CG Election 2025: इन 5 सीटों पर होंगी मेयर मैडम, किसके लिए कौन सी सीट है रिजर्व यहां देखिए पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें : MP के दुर्गम क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेंगी स्वास्थ्य सेवाएं, CM मोहन ने कहा- मोबाइल मेडिकल यूनिट्स...