Gaushala in MP: मध्य प्रदेश में पंजीकृत गौशाला (Registered Gaushala) में रहने वाले पशुओं को पहले 20 रुपए प्रति दिन प्रति पशु आहार अनुदान दिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 40 रुपए किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि प्रदेश सरकार गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है. हमारा प्रयास है गौ-वंश की उचित देखभाल हो, उन्हें समुचित आहार एवं पोषण मिले और इसके साथ पशुपालकों की आय भी बढ़े. इसके लिए सरकार कई योजनाएं ला रही है. प्रदेश में पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है. ये बातें सीएम मोहन यादव ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं. सीएम ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को बोनस दिए जाने की भी सरकार की योजना है. उन्होंने कहा कि गौ-वंश पालन से सीएनजी बॉयोगैस संयंत्र की स्थापना को भी प्रोत्साहन मिलेगा.
सदा सर्वदा सुमंगल, वंदे गऊ मातरम
— Animal Husbandry Department, MP (@mp_husbandry) December 31, 2024
गौ-संरक्षण एवं संवर्धन को प्रतिबद्ध मध्यप्रदेश सरकार @CMMadhyaPradesh@DrMohanYadav51 @Lakhan_BJP #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान #1YearOfMohanYadavSarkar #JansamparkMP #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BKnv0hXOfZ
यहां भी बनाई जाएंगी अत्याधुनिक गौशालाएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश में संचालित सभी गौ-शालाओं का निरीक्षण करवाया जाए. अनुदान की राशि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. गौ-शालाओं के संचालन में समाज का भी पूरा सहयोग लिया जाना चाहिए. गौ-शाला में गौ-वंश के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पंचायतवार अभियान चलाकर गोचर भूमि खाली कराई जाए.
गौ-संरक्षण एवं संवर्धन का मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प हो रहा साकार
— Animal Husbandry Department, MP (@mp_husbandry) January 7, 2025
गोवंश आहार अनुदान हुआ दोगुना
अब पंजीकृत गौशाला के पशुओं को प्रतिदिन ₹40 आहार अनुदान@CMMadhyaPradesh@DrMohanYadav51@Lakhan_BJP@JansamparkMP@Dept_of_AHD@NDDB_Coop pic.twitter.com/qTqE45dJJV
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर की तरह अन्य बड़ी नगर पालिकाओं में भी आधुनिक गौ-शालाओं का निर्माण किया जाएगा. प्रदेश में 187.00 लाख गौ-वंश है इनमें से 90.96 प्रतिशत यानी 170.537 लाख देसी नस्ल के गौ-वंश है. प्रदेश में 3.15 लाख गौ-वंश के लिए 2190 गौ-शालाएं संचालित की गई है. इनमें से प्रशासकीय स्वयं सेवी संस्थान द्वारा 627 गौ-शालाएं संचालित की जा रही है. इनमें 1.95 लाख गौ-वंश और मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना के अंतर्गत 1563 गौ-शालाओं में 1.20 लाख गौ-वंश रखे गए हैं.
यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव का ऐलान, अब MP में दस से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान
यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी, CM मोहन ने गोवर्धन पूजा पर किया ऐलान, MP के गौपालकों मिलेगा क्रेडिट कार्ड
यह भी पढ़ें : Yuva Shakti Mission: युवा दिवस से MP में शुरू होगा ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन', ये रही पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : CG Election 2025: इन 5 सीटों पर होंगी मेयर मैडम, किसके लिए कौन सी सीट है रिजर्व यहां देखिए पूरी लिस्ट