Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. यहां के अजयगढ़ तहसील से लगी शासकीय भूमि पर लगातार किए जा रहे अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. राजस्व विभाग, पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने आरटीआई की आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए कई मकानों को जमींदोज कर दिया है.
पन्ना में भूमाफिया हैं काफी सक्रिय
पन्ना जिला जिसे बुंदेलखंड के सबसे पिछड़े जिले के रूप में जाना जाता है, हालांकि ये जिला देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है. यहां पर भू-माफिया काफी सक्रिय रहते हैं. ये लोग इन जमीनों पर कब्जा कर फर्जी तरीके से जमीनों को बेच देते हैं. हालांकि प्रशासन के द्वारा समय-समय पर इन भू-माफियाओं पर कार्रवाई भी की जाती है.
ये भी पढ़ें Gwalior :पत्नी कर रही थी मोबाइल पर बात, पति को हुआ ये शक और फिर उठा लिया खौफनाक कदम
कई अवैध मकानों को कर दिया जमींदोज
रविवार को भी प्नशासन ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. अजयगढ़ तहसील से लगी शासकीय भूमि पर लगातार किए जा रहे अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए, राजस्व, पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने आरटीआई की आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए कई मकानों को जमींदोज कर दिया. अजयगढ़ तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें Gwalior: सीएम के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस, जमानत रद्द कराने के लिए बनाई 30 अपराधियों की सूची