MPPSC 2022 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी (MPPSC 2022) कर दिया है. देवास की दीपिका पाटीदार (Deepika Patidar) ने टॉप करके एक बार फिर से बेटियों का मान बढ़ाया है. वहीं मंडला जिले के सागर जैन 24वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बने हैं. सागर तीन साल से जबलपुर में रहकर MPPSC परीक्षा की तैयारी की.
पिता के साथ किराने की दुकान चलाई, अब बने डिप्टी कलेक्टर
मंडला जिले के पिंडरई निवासी सागर जैन डिप्टी कलेक्टर बने. उन्होंने MPPSC में 24वीं रैंक हासिल की. पिता दिलीप जैन का निधन हो चुका है, जबकि मां गृहणी है. वहीं सागर कुछ साल पहले पुस्तैनी किराना दुकान में बैठते थे, लेकिन पिता की मौत के बाद उन्होंने दुकान बंद कर दी और प्रशासनिक सेवा में आने की तैयारी शुरू कर दी.
पिता की मौत के बाद शुरू की MPPSC परीक्षा की तैयारी
सागर ने बताया कि पिता पिंडरई में किराना दुकान संचालित करते थे और वो उनके साथ पहले दुकान चलाने में साथ देते थे. हालांकि साल 2018 में पिता दिलीप जैन की मौत हाे गई. कोरोना में व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ. जिसके बाद प्रशासनिक सेवा में आने का मन बनाया. उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को लेकर पूरी ईमानदारी रखे सफलता जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़े: दोस्ती की मिसाल है MP की ये ऐतिहासिक 'बुलंद', धरोहर के नीचे आज भी छिपा है राजाओं का खजाना!