विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2025

कांकेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 नक्सल सहयोगियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

Anti Naxal Operation Kanker: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 3 नक्सल सहयोगियों को पकड़ा हैं. जिनके कब्जे से एक बाइक, वॉकी टॉकी, डेटोनेटर और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है.

कांकेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 नक्सल सहयोगियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

Anti Naxal Operation Kanker: कांकेर पुलिस को नक्सल मोर्चे पर फिर एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 3 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से वॉकी टॉकी, डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है. दरअसल, कांकेर पुलिस लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है. जवान जंगलों में घुसकर नक्सलियों से लोहा ले रहे है. इसी कड़ी में बीएसएफ ने मण्डागांव कैम्प के पास बड़ी कार्रवाई की है.  

3 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान जवानों ने 3 नक्सल सहयोगी सप्लायर को पकड़ा हैं. जिनके कब्जे से एक बाइक,  वॉकी टॉकी, डेटोनेटर और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई.

पकड़े गए नक्सल सहयोगियों में बड़गांव के पिपली निवासी राजेश पोटाई, जगतराम कोवाची और लच्छेनराम में शामिल हैं. पुलिस ने तीनों नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये सामग्री बरामद

1 मोटर सायकल हीरो एच.एम. डीलक्स, 3 मोबाईल फोन, 1 एम.आई पावर बैंक, 7 मेमोरी कार्ड चीप, 2 वॉकीटॉकी, 1
स्पीकर छोटा, 1 डेटोनेटर, 1 नक्सली वर्दी पेंट, 1 शीशी रायफल तेल, नक्सल साहित्य और अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है.

18 दिन में 7 नक्सली गिरफ्तार

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कांकेर पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पुलिस ने डीवीसीएम राजे कांगे, कंपनी कमांडर मोती उर्फ रमेश उसेंडी को पकड़ा है. इसके साथ ही अन्य नक्सलियो को पकड़ने में भी पुलिस को अहम सफलता मिली है. वही पुलिस ने वर्ष 2024 के आखिरी महीने में एक हार्डकोर नक्सली प्रभाकर की गिरफ्तारी की थी. जो कांकेर पुलिस के लिए अब तक कि सबसे बड़ी सफलता है.

ये भी पढ़े: 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close