विज्ञापन

Miss MP 2025: मैहर की पलक गुप्ता ने जीता मिस एमपी का खिताब, राष्ट्रीय स्तर पर बनाना चाहती हैं ऐसी पहचान

Miss MP 2025: साल 2025 मिस मध्य प्रदेश प्रतियोगिता में मैहर की पलक गुप्ता ने खिताब हासिल किया है. इस मौके पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. जीत के मौके पर पलक का कहना है कि उनका सपना हमेशा से ही कुछ बड़ा करने का रहा है.

Miss MP 2025: मैहर की पलक गुप्ता ने जीता मिस एमपी का खिताब, राष्ट्रीय स्तर पर बनाना चाहती हैं ऐसी पहचान
Miss MP 2025 Palak Gupta: मैहर के छोटे से गांव की पलक गुप्ता ने जीता मिस एमपी 2025 का खिताब

Miss Madhya Pradesh Palak Gupta: मध्य प्रदेश के मैहर (Maihar) जिले के छोटे से गांव रामनगर की रहने वाली पलक गुप्ता (Palak Gupta) ने मिस मध्य प्रदेश (Miss MP 2025) का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. हाल ही में आयोजित मिस मध्य प्रदेश 2025 प्रतियोगिता में पलक ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत के बल पर यह खिताब अपने नाम किया. पलक गुप्ता के घर पहुंची एनडीटीवी की टीम ने पलक गुप्ता से बात की. 

फाइनल राउंड में दिखाया अनोखा प्रदर्शन

इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पलक ने अपनी बौद्धिकता और स्टाइल से सभी जजों का दिल जीत लिया. प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने अपनी सामाजिक सोच और व्यक्तित्व का बेहतरीन प्रदर्शन किया. जजों ने उनके आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, और सवालों के जवाब देने की क्षमता की जमकर सराहना की.

पलक की ऐसी है सफलता की कहानी

पलक गुप्ता का कहना है कि उनका हमेशा से सपना हमेशा से बड़ा था. मैहर जैसे छोटे शहर से ताल्लुक रखने वाली पलक ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने फैशन और मॉडलिंग में भी रुचि दिखाई और इस क्षेत्र में खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत की.

परिवार और शहर में खुशी की लहर

पलक की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और मैहर के लोगों में खुशी का माहौल है. मिस एमपी बनने के बाद पहली बार अपने गाव रामनगर पहुची पलक गुप्ता का स्वागत रामनगर के लोगो ने किया इस मौके पर एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि पलक ने हमेशा अपने सपनों को प्राथमिकता दी और पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ी.

पलक ने दिया ये संदेश

खिताब जीतने के बाद पलक ने कहा, "यह सफर आसान नहीं था, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. मैं चाहती हूं कि छोटे शहरों की लड़कियां भी अपने सपनों को साकार करने का साहस दिखाएं."

ये भी पढ़ें :- Big Gift: 24 हजार से अधिक भूमिहीन श्रमिकों को उपमुख्यमंत्री शर्मा का बड़ा तोहफा, प्रदेश सरकार की खास योजना का मिला लाभ

आगे करना चाहती हैं ये

पलक गुप्ता ने बताया कि वह अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की दिशा में काम करेंगी. इसके साथ ही, वह समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी काम करना चाहती हैं. पलक गुप्ता की यह जीत न केवल उनके लिए बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें :- 'इमरजेंसी' और 'आजाद' आमने सामने, अजय देवगन के भांजे के लिए मुश्किल हुई दौड़, ऐसा चल रहा दोनों का कलेक्शन 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close