ASI Suspended: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के दो सब इंस्पेक्टर्स (ASI ) को एक हिस्ट्री शीटर बदमाश के साथ जन्मदिन का केक काटने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एक आदतन अपराधी के साथ केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की है.
क्रूरता की हदें पार! पैर और मुंह बांधकर मारा, भौंक तक नहीं पाया बेचारा...तड़प-तड़प दी जान
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के दो सब इंस्पेक्टर्स को एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ जन्मदिन का केक काटने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एक आदतन अपराधी के साथ केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की है.… pic.twitter.com/A5t4rglpg0
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 20, 2025
पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक आनंद ने वायरल वीडियो के आधार पर सस्पेंड किया
पुलिस महानिरीक्षक ने हिस्ट्री शीटर तस्कर दायमा के जन्मदिन का जश्न मनाने का वीडियो देखने के बाद दोनों सब इंस्पेक्टर क्रमशः जगदीश ठाकुर और सुनील तोमर के निलंबन का आदेश जारी किया. पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक आनंद ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.
नक्सलियों से एक मां की भावुक अपील, मोस्ट वांटेड दामोदर की मां का वीडियो संदेश हुआ वायरल
नई आबादी थाने पर पदस्थ हैं निलंबित ASI जगदीश ठाकुर और सुनील तोमर
निलंबित किए गए ASI जगदीश ठाकुर और सुनील तोमर नई आबादी थाने पर पदस्थ हैं. दोनों आदतन अपराधी दायमा निवासी ग्राम डोडिया मीणा के साथ केक काटते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने जारी आदेश में उनके आचरण को कदाचरण मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और रक्षित केंद्र मंदसौर अटैच कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Buldozer Action: वनभूमि को मुक्त कराने लाव-लश्कर के साथ अंबिकापुर पहुंचा प्रशासन, तैनात हैं सैकड़ों पुलिस के जवान