विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2023

Gwalior: सीएम के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस, जमानत रद्द कराने के लिए बनाई 30 अपराधियों की सूची

MP News: ग्वालियर (Gwalior)के पुलिस असफरों का कहना है कि गंभीर अपराध घटित करने के बावजूद जमानत पर चल रहे आदतन आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. जमानत पर रिहा आरोपियों की कुंडली तैयार की जा रही है. साथ ही उनके जमानत मिलने के कारणों से लेकर जमानत पर छूटने के बाद उनकी गतिविधियों तक की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

Gwalior: सीएम के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस, जमानत रद्द कराने के लिए बनाई 30 अपराधियों की सूची

MP Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में गंभीर अपराध करने के बाद जमानत लेकर खुले में घूम रहे अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू होगई है. सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) के निर्देश के बाद हरकत में आई ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने ऐसे 30 अपराधियों की सूची बनाई है. अब कोर्ट से उनकी जमानत रद्द कराई जाएगी. 

इसलिए लिया है फैसला 

बता दें कि सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अफसरों को निर्देश दिया था किजमानत पर रहते हुए आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों की कोर्ट से जमानत रद्द करा कर सलाखों के पीछे भेजा जाए. सीएम बनने के बाद डॉ. मोहन यादव 25 दिसंबर को पहली बार ग्वालियर (Gwalior) आ रहे हैं. यह सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर देर रात तक ऐसे अपराधियों की सूची बनाने के लिए माथापच्ची करते रहे और उसे तैयार कर आनन - फानन में भोपाल भी भेज दिया है. साथ ही एक अपराधी की जमानत कोर्ट से रद्द करा कर सीएम के निर्देश पर अमल भी शुरू कर दिया है. 

ये भी पढ़ें Satna: लकवा ग्रस्त नाबालिग से रेप करने का आरोपी गिरफ्तार, चित्रकूट में भीख मांग कर पेट पालती है पीड़िता

30 अपराधियों की सूची तैयार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) निरंजन शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्वालियर (Gwalior) में अभी 30 अपराधियों की सूची तैयार हुई है. ऐसे में गंभीर अपराध जैसे हत्या, हत्या के प्रयास, दुष्कर्म और एनएसए के आदतन अपराधी हैं. ऐसे अपराधियों को पुलिस न केवल चिन्हित कर रही है, बल्कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस पर अमल करते हुए एक  अपराधी की जमानत भी रद्द कराई जा चुकी है. धारा 307 में पहले से जमानत पर रिहा होकर बाहर घूमने वाले एक आरोपी ने हाल ही में मुरार के 6 नंबर चौराहे पर इमरान नामक नाबालिग छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इसकी जमानत कोर्ट से रद्द करा दी है और बाकी अन्य अपराधियों की जमानत रद्द करने के लिए भी प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें Dewas News: सड़क पर पड़े मिले दो युवकों के शव, हत्या या हादसा- जांच में जुटी पुलिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close