Groom Death During Marriage: मध्य प्रदेश के साग़र जिले में शादी समारोह के दौरान एक दूल्हे की मौत हो गई. दूल्हे की मौत की वजह हॉर्ट अटैक बताया गया है. दूल्हे को हॉर्ट अटैक उस वक्त आया जब दूल्हे की पांव पखराई की रस्म चल रही थी, शादी समारोह में आए लोग झूम- नाच रहे थे और अचानक दूल्हा मंडप में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
28 वर्षीय हर्षित चौबे को पांव पखराई के दौरान पड़ा दौरा
रिपोर्ट के मुताबिक जिले राजघाट रोड स्थित जेसी नगर निवासी 28 वर्षीय हर्षित चौबे को पांव पखराई के दौरान बेचैनी महसूस हुई और वह मंडप में गिर गया. घबराए परिजन दूल्हे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले दूल्हे की मौत हो चुकी थी, जिससे शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गई.
तेज ठंड में दूल्हे को आया हार्ट अटैक, मंडप में हो गई मौत
शादी के दिन दिल के दौरे से हुई दूल्हे की मौत की वजह ठंड को बताया जा रहा है. वायरल हो रहे शादी के वीडियो में शेरवानी पहने हुए दुल्हा दुल्हन को वरमाला पहनाते हुए कांपता दिख रहा था. वरमाला के बाद दूल्हे को शादी के दूसरी रस्मों के लिए मंडप ले जाया गया, जहां हॉर्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.
Action Against Encroachment: अतिक्रमण पर कड़ा प्रहार, 60 बुलडोजर, 600 अधिकारी, 900 बीघा वनभूमि कराया मुक्त
चिकित्सकों ने 28 वर्षीय दूल्हे की मौत की वजह बताई ठंड
गोपालगंज क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की दुकान चलाने वाले दूल्हे को लेकर आनन-फानन में परिजन पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया और पल भर में दोनों परिवार में विवाह की खुशियां मातम में बदल गई. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने दूल्हे की मौत की वजह ठंड बताई है.
.