
Pakistani Citizens in Madhya Pradesh : जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार (Union Government of India) की ओर से लिए गए फैसलों के आधार पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी वीजा ले कर रह रहे पाकिस्तानियों (Pakistani Citizen) को वापस भेजने की मुहिम शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में इंदौर से अब तक तीन पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा चुका है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Datt Sharma) ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में रह रहे लगभग 220 पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढ-ढूंढ कर निकाल रही है. कुछ अवैध तौर पर रह रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इस घटना से पूरे देश में गुस्से के माहौल को देखते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार ने पांच बड़े फैसले लिए. इसी के तहत भारत के दौरे पर आए पाकिस्तानियों के वीजे रद्द कर दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्हें पाकिस्तान वापस भेजने के लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है. इसी के आधार पर अब देश के अलग-अलग राज्यों से पाकिस्तानियों को बाहर निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है.
इंदौर से भेजे गए तीन पाकिस्तानी नागरिक
इंदौर के एसीपी अमित सिंह ने बताया है कि केंद्र सरकार के मिले निर्देशों के मुताबिक जो शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को यहां से 27 अप्रैल तक यहां से एग्जिट परमिशन लेना था. ऐसे सभी लोगों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया पूरी होने के बा ऐसे तीन पाकिस्तानी नागरिकों को यहां से रवाना कर दिया गया है. जहां तक मेडिकल पर वीजा की बात है, तो इंदौर के लिए किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को वीजा नहीं मिला था. 29 अप्रैल तक मेडिकल वीजा लेने वालों की जो गाइडलाइन थी, उसके तहत इंदौर में एक भी नागरिक नहीं है.
बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए थे बाहर करने के आदेश
वहीं, दूसरी ओर राज्य के अन्य हिस्सों में आए शॉर्ट टर्म और मेडिकल वीजा धारक पाकिस्तानियों के मसले पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अफसरों की एक बैठक ली थी, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) की समीक्षा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को चिन्हित कर आगामी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था कि तय समय-सीमा के बाद मध्य प्रदेश में लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजा धारकों के अतिरिक्त सभी पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से बाहर करना सुनिश्चित हो.
यह भी पढ़ें- MP Gov Jobs Rules Change: मध्य प्रदेश में बार-बार नहीं होगी परीक्षा ! सरकारी नौकरियों के लिए बदलेंगे नियम
जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा बढ़ाई गई
इसके साथ ही बैठक में सीएम ने मध्य प्रदेश में अध्ययनरत जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी स्थिति में प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं हो.
यह भी पढ़ें- इस मामले में मोहन सरकार के समर्थन में खड़े हो गए मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष, जानिए क्या है पूरा मामला?