
Encounter in Jammu and Kashmir: संसद में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर जहां बहस चल रही थी. वहीं, दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल के जवान आतंकवादियों से लोहा ले रहे थे. सुरक्षाबलों ने राज्य के लिडवास इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत कार्रवाई करते हुए पहलगाम हमले के मुख्य आरोपी सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा को मार गिराया. अब तक की खबरों के मुताबिक इस कार्रवाई में आतंकी अबू हमजा और यासिर भी मारा गया. गौरतलब है कि इन आतंकियों की लंबे समय से सुरक्षाबलों को तलाश थी. सरकार ने सुलेमान शाह पर 20 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.
ऑपरेशन के संबंध में सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ऑपरेशन महादेव: लिडवास इलाके में आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ है और ऑपरेशन जारी है. इसके कुछ समय बाद एक अन्य पोस्ट में चिनार कॉर्प्स ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और ऑपरेशन अब भी जारी है.
खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई
सेना के अधिकारियों के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर लिडवास इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो कई घंटों तक चली. मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली. इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना है लक्ष्य
'ऑपरेशन महादेव' को हाल के समय में घाटी में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है. यह ऑपरेशन इस बात का संकेत है कि सेना और अन्य सुरक्षाबल आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी मुस्तैदी और सटीक रणनीति के साथ जुटे हुए हैं.
पूरी सतर्कता से की गई कार्रवाई
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद से आतंकवाद-रोधी अभियान आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और मानव खुफिया जानकारी का उपयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हाथों में प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे विपक्षी नेता
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के भीतर आतंकी ढांचे पर लक्षित हमले किए और नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें- कितने प्लेन गिरे, कैसे किया हमला... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दिया ऑपरेशन सिंदूर का A to Z Details