
Viral Video From Pakistan: बुधवार को जब भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में प्रमुख आतंकी ठिकानों पर बमबारी की, तो पाकिस्तान ने अपनी साख बचाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा लिया. हालांकि, पाकिस्तान के ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना हिचक के पूरी बेबाकी के साथ अपनी सेना की खामियों को उजागर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है, जिसमें उसने पाकिस्तानी सेना की रक्षा प्रणाली में बड़ी खामियों और किसी भी हमले को विफल करने की तैयारी के बारे में खुलकर बात की है.
इंडिया ने 24 मिसाइलें दागीं, उन्होंने सारे टार्गेट एचीव करे और पाकिस्तानी डिफ़ेंस सिस्टम एक भी मिसाइल नहीं रोक पाया, ये हक़ीक़त है हम एक भी हमला रोक नहीं पाए,पाकिस्तान क्या लड़ेगा उन्होंने हमें घर में घुस के मारा है: पाकिस्तानी नागरिक #opreationsindoor pic.twitter.com/E723Xjz0ci
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 8, 2025
वीडियो में क्या कुछ है?
वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक कह रहा है, "कल रात भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 मिसाइल हमले किए और हैरानी की बात है सारे टारगेट पर जाकर लगे. इंडिया ने अपना टारगेट हासिल कर लिया और हम एक भी मिसाइल को रोक नहीं सके. हम पूरी तरह नाकाम रहे और भारत ने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया. कहावत है 'घर में घुसकर मारना', और भारत ने यही काम करके दिखाया. हम भारत को रोक नहीं सके.
वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक ने अपने देश की सुरक्षा तैयारियों पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा, "गनीमत यह रही कि भारत ने हमारे सैन्य ठिकानों या रिहायशी इलाकों पर हमला नहीं किया. भारत ऐसा करता तब भी हम उन मिसाइलों को रोक नहीं पाते. भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में रातभर अफवाहों का दौर चलता रहा कि हमने भारत के विमान गिरा दिए. कई तस्वीरें वायरल होने लगीं, लेकिन मैंने खुद चेक किया तो पता चला कि सभी फोटो कई महीने पुराने हैं. अंत में हमारी ओर से भारतीय विमानों को गिराने के दावे फेक न्यूज ही साबित हुए."
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: 'मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वीर जवानों को सैल्यूट', देखिए CM मोहन यादव का खास वीडियो
यह भी पढ़ें : PBKS vs DC: पंजाब vs दिल्ली, किंग्स के सामने सुल्तान! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए कैसे हैं आंकड़े
यह भी पढ़ें : International Day of Yoga 2025: शरीर रहेगा चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त! जानिए कॉमन योग प्रोटोकॉल क्या हैं?
यह भी पढ़ें : Jal Jeevan Mission: मध्य प्रदेश में जल दर्पण पोर्टल का शुभारंभ, जानिए इसके फायदे