
One District One Product Awards: मध्यप्रदेश ने एक जिला एक उत्पाद पुरस्कार 2024 में राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश श्रेणी में रजत पुरस्कार प्राप्त किया. नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित भारत मंडपम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पुरस्कार प्रदान किया. यह पुरस्कार राज्य में एक जिला एक उत्पाद योजना के प्रभावशाली क्रियान्वयन, स्थानीय उत्पादों के ब्रांड निर्माण, रोजगार सृजन, और ग्रामीण व शहरी उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रयासों को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया. मध्यप्रदेश की ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उद्योग विभाग, वाणिज्य एवं निवेश प्रोत्साहन नीति विभाग की उप सचिव, रूही खान ने प्राप्त किया.
समृद्धि के पथ पर नई पहचान गढ़ता "मध्यप्रदेश"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 14, 2025
राष्ट्रीय ODOP पुरस्कार 2024 में मध्यप्रदेश को राज्य एवं केंद्रीय शासित श्रेणी में मिला द्वितीय स्थान@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #ODOP #एक_जिला_एक_उत्पाद pic.twitter.com/eUr8VXLpkX
मध्य प्रदेश अब लोकल से ग्लोबल की ओर
एक जिला-एक उत्पाद योजना में म.प्र. के उत्पादों को वैश्विक बाजार मिल रहा है. प्रदेश स्थानीय से ग्लोबल की ओर बढ़ रहा है. स्थानीय स्तर पर निर्यातकों का बड़ा समूह तैयार हो रहा है. कई उत्पादों को जी.आई. टैग मिला है जिसमें इन उत्पादों की वैश्विक मांग बढ़ी है. हस्तशिल्प एवं कृषि और खाद्य उत्पादों की पहचान बढ़ने के साथ कारीगरों और निर्माताओं के जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है.
ओडीओपी योजना क्या है? One District One Product Yojana Details
ओडीओपी योजना में विशेष उत्पादों को उनके भौगोलिक, जैविकीय, प्राकृतिक या उत्पादन की विशेषताओं के कारण शामिल किया गया है. सभी जिलों में ओडीओपी योजना संचालित है, जिनमें हरी सब्जी, मोटे अनाज, क्राफ्टकला हथकरघा, हस्तशिल्प, उपकरण शामिल है. स्थानीय कलाकारों और उत्पादों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है. अलग-अलग जिलों के 19 विशिष्ट उत्पादों को अब तक जीओ-ग्राफिकल इंडीकेशन्स (जीआई) टैग प्रदान किये गये है. इसमें चंदेरी साड़ी, बाग प्रिंट, नागपुरी संतरा, रतलामी सेंव, कड़कनाथ मुर्गा, चिन्नौर चावल, बुटिक प्रिंट, स्टोन क्राफ्ट, लेदर टॉय, बेल मेटल वेअर, महेश्वरी साड़ी, महोबा देशवारी पान, मुरैना गजक, सुंदरजा आम, शरबती गेहूँ, गोंड पेंटिंग, रॉट आयरन क्राफ्ट, हेन्डमेड कारपेट, वारासिवनी की हेंडलूम साड़ी शामिल है. इनमें से 7 उत्पाद ओडीओपी योजना में भी शामिल है.
"एक जिला-एक उत्पाद योजना अब एक जनभागीदारी आधारित आंदोलन बन चुकी है. इसमें कारीगरों, महिला समूहों, एफपीओ, स्टार्टअप्स और स्थानीय उद्यमियों की सक्रिय भूमिका रही है. राज्य सरकार ने एक जिला-एक जिला उत्पाद को स्थानीय से वैश्विक बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाए हैं. उत्पाद आधारित प्रशिक्षण, ब्रांडिंग और पैकेजिंग सुधार, डिजिटलीकरण और निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु लॉजिस्टिक सहयोग भी राज्य शासन द्वारा दिया जा रहा है.
प्रदेश में इतने विविध उत्पाद हैं जिन्हें विश्व स्तर पर ले जा सकते हैं. “एक जिला, एक उत्पाद” एक अनूठी पहल है और किसी अन्य देश में ऐसा नहीं है. प्रत्येक जिले की अपनी अलग विरासत है. उत्पादों की ब्रांडिंग और गुणवत्ता पर काम किया जा रहा है. पैकेजिंग और ब्रांडिंग में सुधार किया जा रहा है ताकि उत्पादों को उनकी उच्च गुणवत्ता के लिए दुनिया भर में सम्मान मिले. ओडीओपी पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
सिंगापुर, न्यूयॉर्क, वैंकूवर, मिलान, कुवैत, बहरीन और जापान में ओडीओपी वॉल्स स्थापित किए गए हैं. ओडीओपी उत्पाद अब सिंगापुर के मुस्तफा सेंटर और सेंटर पॉइंट मॉल जैसे खुदरा दुकानों पर उपलब्ध हैं. ओडीओपी पुरस्कारों के लिए 1 अप्रैल से 11 जून 2024 के बीच राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से कुल 641 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें जिलों से 587, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 31 और विदेशों में भारतीय मिशनों से 23 प्रविष्टियां शामिल थीं.
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: किसान भाई ध्यान दें; 20वीं किस्त से पहले करवा लें ये काम, MP में जल्द शुरू होगा अभियान
यह भी पढ़ें : World Snake Day 2025: सांप को लेकर सोच बदलें! दुश्मन नहीं मित्र है सर्प; जानिए भ्रांतियां और सच्चाई
यह भी पढ़ें : Kisan News: किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे! शिवराज सिंह के तीखे तेवर, मीटिंग में अधिकारियों से ये कहा
यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: अन्नदाता परेशान! बारिश थमते ही खाद के लिए घमासान, सुबह 5 बजे से ही लंबी कतार