विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2025

बुरहानपुर की हल्दी की मॉस्को तक धूम, ODOP ने खोली किस्मत; सरकारी लोन लेकर खोला बिजनेस, अब कर रहे मोटी कमाई

Madhya Pradesh News: एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के बुरहानपुर जिले में अब सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. इस जिले के केले और हल्ती को ओडीओपी में शामिल किया गया है.

बुरहानपुर की हल्दी की मॉस्को तक धूम, ODOP ने खोली किस्मत; सरकारी लोन लेकर खोला बिजनेस, अब कर रहे मोटी कमाई

Burhanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लैगशिप कार्यक्रम एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के बुरहानपुर जिले में अब सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. बुरहानपुर से एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम में केला और हल्दी को शामिल किया गया है. पिछले दिनों हल्दी केला उत्सव आयोजित किया गया था. इसके बाद मॉस्को में आयोजित एक प्रदर्शनी में बुरहानपुर में उत्पादित हल्दी को पसंद किया गया. इससे ना केवल हल्दी का रकबा बढ़ रहा है, बल्कि हल्दी की प्रोसेस यूनिट भी शिक्षित बेरोजगार शासकीय वित्त योजना की मदद से स्थापित कर रहे है.

रूस के मॉस्को में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान लैब में बुराहानपुर की हल्दी को रखा गया था, जहां यह प्रोडक्ट पास हो गया. इस वजह से हल्दी की मांग बढ़ गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

इससे एक तरफ हल्दी किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. वहीं, शिक्षित बेरोजगार सरकारी ऋण योजना व प्रशिक्षण से ना केवल हल्दी प्रोसेस यूनिट स्थापित कर रहे हैं, बल्कि शिक्षित बेरोजगार से एक उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बना रहे है.

नौकरी नहीं मिलने पर शुरू किया व्यापार

इसी में से एक हैं संदीप रावल, जिन्हें शिक्षित होने के बाद नौकरी नहीं मिली. फिर इन्होंने नौकरी की जगह अपने पैतृक कामकाज में हाथ जुटाने की ठानी. इस बीच संदीप रावल ने हल्दी प्रोसेस यूनिट स्थापित करने का सपना देखा. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत 25 लाख का लोन लिया, जिसमें सरकार ने करीब 9 लाख रुपये का अनुदान दिया.

प्रधानमंत्री के एक जिला एक उत्पाद (One District One Product) कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (Pradhan Mantri Micro Food Processing Scheme) शिक्षित बेरोजगार संदीप रावल को उद्यमी बनाने में बहुत मददगार साबित हुई.

ये भी पढ़ें- Burhanpur :  विवादित पोस्ट करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, लेकिन मास्टरमाइंड कौन  ?

पत्नी भी बंटा रही हाथ

संदीप रावल के इस काम में उनकी पत्नी भी पूरा हाथ बंटाती हैं. संदीप आज औसतन एक दर्जन लोगों को रोजगार दे रहे हैं. हल्दी प्रोसेस यूनिट में काम करने वाले कर्मचारी भी काफी खुश हैं. सभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं.

बुरहानपुर के उद्यानिकी विभाग के अनुसार, जिले में 1680 किसान हल्दी उत्पादन से जुड़े हैं. साथ ही जिलें में 32 हल्दी प्रोसेस यूनिट स्थापित की जा चुकी हैं. हल्दी के एक जिला एक उत्पाद (ODOP) में शामिल होने से हल्दी की मांग विदेशों में बढ रही है. इससे हल्दी किसानों को भी उनके प्रोडक्ट के अच्छे दाम मिलेंगे. साथ ही हल्दी प्रोसेस यूनिट से रोजगार भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- MP Gehu Kharidi 2025: गेहूं खरीदी में महिलाओं की भी भागीदारी, ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close