
OBC Reservation News: एमपी में OBC आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है. राज्य में आजादी के 78 साल बाद भी ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आक्रामक रुख इख्तियार पर भाजपा सरकार पर शनिवार को जमकर हमला बोला. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा ओबीसी आरक्षण विरोधी है.
पटवारी ने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा झूठ, भ्रम, नफरत और भय फैलाकर सत्ता पाने की है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर धन का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने का भी आरोप लगाया. हालांकि, इस मामले पर सीएम यादव ने भी कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए जल्द ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी.
ओबीसी वर्ग से की जागने की अपील
पटवारी ने कहा कि अब ओबीसी वर्ग को जागना होगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ग के सहारे ही भाजपा सत्ता में बैठी है, मगर उसी के हितों को दरकिनार कर उनके बच्चों के भविष्य का गला घोट रही है. उन्होंने ऐलान किया कि OBC के अधिकारों की रक्षा कांग्रेस खून की आख़िरी बूंद तक संघर्ष करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन सरकार जनता के बीच भ्रम फैलाती है. इनके आरक्षण विरोधी होने का सबूत अब जनता के सामने है. उन्होंने कहा कि वंचितों को उनके अधिकार नहीं देकर पाप करने वाली इस सरकार का घड़ा भरने वाला है. यही वजह है कि अब सरकार को न्यायालय ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. उम्मीद है जल्द ही न्यायालय से पिछड़ा वर्ग को उनका हक अधिकार मिलकर रहेगा.
ओबीसी को हक़ से वंचित करने का लगाया आरोप
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि OBC वर्ग के कंधों पर चढ़कर सत्ता में बैठी भाजपा, अब उसी को हक़ से वंचित कर रही है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की 50% से ज़्यादा आबादी OBC वर्ग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन्हीं OBC मतदाताओं के कंधों पर चढ़कर सत्ता की सीढ़ियां तय की, लेकिन जब उन्हें उनका संवैधानिक हक़ 27% आरक्षण देने की बात आती है, तो वही भाजपा मुंह फेर लेती है.
ओबीसी आरक्षण की उठाई मांग
सिंघार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से हमारी मांग है कि इस पर तत्काल निर्णय होना चाहिए और OBC वर्ग को आरक्षण मिलना चाहिए. पिछड़ा वर्ग भाजपा को वोट देकर ठगा गया है. इसके पहले शिवराज सिंह चौहान खुद पिछड़ा वर्ग से थे, लेकिन आरक्षण की लड़ाई नहीं लड़ पाए. वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद को पिछड़ों के नेता बताते हैं. प्रधानमंत्री खुद को गरीब और पिछड़ों का नेता बताते हैं, लेकिन पिछड़ों को और पिछड़ा करते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच है, वे जिस समाज और जिस वर्ग से आते हैं, उसी के अधिकारों की अवहेलना करते हैं.
आज भी युवा आरक्षण से महरूम
सिंघार ने कहा कि प्रदेश के युवा जो रात-दिन मेहनत कर परीक्षाओं में बैठते हैं, उनके माता-पिता संघर्ष करते हैं, लेकिन उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. 2019 में कांग्रेस सरकार ने 27% ओबीसी आरक्षण का ऐतिहासिक फैसला लिया था, लेकिन आज भी ओबीसी समाज इससे वंचित है, रिजल्ट होल्ड कर दिए गए हैं. राहुल गांधी की जातिगत जनगणना की बात करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस की मनुवादी विचारधारा के कारण कभी भी संघ पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को अधिकार देने की बात नहीं करता.
यह भी पढ़ें- MP OBC Reservation: अब मध्य प्रदेश में भी OBC को मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण, सीएम यादव ने किया बड़ा ऐलान
अब यादव ने भी की आरक्षण की वकालत
मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने का मुद्दा एक बार फिर से गर्मा गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बयान दिया है कि सरकार ओबीसी वर्ग को उनका हक देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जल्द ही विधानसभा में इस पर विधेयक लाया जाएगा... उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण के चलते जिन अभ्यर्थियों की नियुक्तियां रुकी हैं, उन्हें भी जॉइनिंग दिलाने की कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें- MP Atithi Vidwan: हाईकोर्ट से अतिथि विद्वानों को राहत, गेस्ट टीचर की मेरिट पर सुनाया ये फैसला