
Gwalior News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा का मामला सामने आया है. बीच बाजार में एक महिला अपनी गोद में एक छोटी-सी बच्ची लेकर रो रही थी और हाथ में कीटनाशक पदार्थ लेकर बीच सड़क पर बैठी थी. वह बार-बार कीटनाशक पीने की बात कहते हुए रो रही थी. यह मंजर देख वहां लोगों की भीड़ लग गई, जिसके चलते वहां का यातायात तक प्रभावित हो गया.
क्या है पूरा मामला?
घटना ग्वालियर के सबसे व्यस्त इलाके हुजरात कोतवाली के क्षेत्र में पड़ने वाले नया बाजार की हैं, जहां हमेशा भीड़भाड़ रहती हैं. यहां लोगों ने देखा कि एक महिला रोते हुए वहां आयी. उसके गोद में एक बच्ची थी और हाथ में एक कीटनाशक की बोतल थी. वह रो रही थी और बोल रही थी कि अपने पति की बेवफाई से परेशान होकर वह जान देने के लिए कह रही थी.
अपनी बात पर अड़ी थी महिला
लोगों ने महिला को समझाने कि कोशिश कि वह ऐसा कदम न उठाए और थाने जाकर शिकायत करें. लेकिन, महिला रो-रोकर अपनी बात पर अड़ी थी. उधर मौके पर लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गई कि वहां का सारा ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो गया. इसकी सूचना पाकर पुलिस पहुंची, तो वहां यह हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था. पुलिस ने काफी मशक्कत से महिला को समझाया और उसे लेकर कोतवाली गई. वहां महिला से पूछताछ चल रही हैं.
ये भी पढ़ें :- हरदा के हॉस्टल में पुलिस फोर्स ने किया लाठीचार्ज, इस मामले को लेकर छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
इस वजह से जहर लेकर बैठी थी महिला
बताया गया कि महिला के पति का किसी अन्य महिला से भी प्रेम प्रसंग चल रहा हैं. इसके कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद चलता रहता है. लेकिन, महिला कीटनाशक पीकर जान देने पर आमादा हो गई वह भी बीच सड़क पर... पुलिस का कहना है कि उसके पति को बुलाकर उसका पक्ष जानने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- बिलासपुर-पेंड्रा NH-45 की दुर्दशा पर चुटकुलों और मीम्स की बरसात, घायल अमिताभ बोले- 'पेंड्रा गया था...'