विज्ञापन

Sukma Anti-Naxal Operation के बाद वापस लौटे जवान, ACM माड़वी माडा-संदेश उर्फ सन्नू ढेर, कई खतरनाक हथियार बरामद

Sukma Anti-Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में ACM माड़वी माडा और संदेश उर्फ सन्नू ढेर हो गया है. वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से कई खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं.

Sukma Anti-Naxal Operation के बाद वापस लौटे जवान, ACM माड़वी माडा-संदेश उर्फ सन्नू ढेर, कई खतरनाक हथियार बरामद

Sukma Anti-Naxal Operation Security forces Returned: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ लगातार 48 घंटे तक एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि अब सुरक्षाबल लौट गए हैं. इस मुठभेड़ में  मारे गए दो नक्सलियों की पहचान हो गई है. वहीं सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान खून के धब्बे घसीटने के निशान मिले हैं, जिससे और माओवादियों के मारे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.  इस दौरान कई खतरनाक हथियार भी बरामद किए गए हैं. 

यह मुठभेड़ पेसलपाड़ और तुमरेल के जंगल में हुई थी. वहीं मारे गए नक्सली की पहचान ACM माड़वी माडा और संदेश उर्फ सन्नू  के रूप हुई है.

मुठभेड़ में मारा गया डिप्टी कमांड माड़वी माडा

नक्सलियों का शव और हथियार बरामद किया गया है. पेसलपाड़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान एरिया कमेटी मेंबर माड़वी माडा के रूप में हुई है, जो साउथ सब जोनल ब्यूरो की डिप्टी कमांडर था. वहीं नक्सली के पास से सुरक्षाबलों ने एक 9 एमएम ऑटोमेटिक सर्विस पिस्टल, एक बीजीएल सेल, एक बीजीएल लॉन्चर,11 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 18 .303 का जिंदा कारतूस, 2 पिस्टल के जिंदा कारतूस, एक वायरलेस सेट और चार्जर सहित कई अन्य सामग्री बरामद किया है. 

संदेश उर्फ सन्नू मुठभेड़ में ढेर... नक्सली के पास से मिले कई खतरनाक हथियार

मुठभेड़ में मारे गए दूसरे नक्सली का पहचान संदेश उर्फ सन्नू  के रूप में हुई है, जो साउथ बस्तर डिवीजन कमेटी के एरिया कमेटी मेंबर था. तुमरेल से सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 बोर की बंदूक, जिंदा कारतूस, एसएलआर के मेग्जीन, जिंदा कारतूस, खाली खोखे, हेंड ग्रेनेड, माओवादी वर्दी, बैनर, पाम्पलेट, रेडियो सेट विस्फोटक सहित कई अन्य सामान बरामद किया गया.

जवानों ने नक्सलियों को दी चेतावनी

मुठभेड़ के दौरान जवानों ने नक्सलियों को चेतावनी दी. सुरक्षाबलों ने कहा कि हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाएं, अन्यथा अपने शीर्ष कमांडर बसाराजू की तरह भयावह अंत के लिए तैयार रहें.

ये भी पढ़े: MP: 'पांव-पांव वाले भैया' शिवराज सिंह आज से शुरू करेंगे पदयात्रा, लाडली बहनों से मिलेंगे... किसानों से करेंगे संवाद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close