
Owner Killing Latest News: अशोकनगर (Ashok Nagar) जिले के बहादुरपुर थाने (Bahadurpur Police Station) के अंतर्गत आने वाले गीला रोपा गांव में बेटी की किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं, हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बीते चार दिनों से क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी एक छात्रा की मौत का खुलासा बुधवार को बहादुरपुर पुलिस ने कर दिया. थाना प्रभारी अरविंद कछवाह ने बताया है कि छात्रा गुरनीत कौर की हत्या उसी के पिता बलिहार सिंह ने गला घोंटकर की थी. घटना 23 अगस्त की है, जिसकी सूचना पुलिस को 24 अगस्त की सुबह मिली. पुलिस ने छात्रा की मौत के बाद सभी परिजनों से बारी-बारी से पूछताछ की. जिसमें यह सच निकल कर सामने आया है.
हत्या के बाद चुपचाप कर दिया अंतिम संस्कार
दरअसल, 23-24 अगस्त की दरमियानी रात बहादुरपुर से महज तीन किलोमीटर दूर गीला रोपा गांव में एक अंतिम संस्कार हुआ था. यह अंतिम संस्कार 17 वर्षीय एक छात्रा का था, जिसकी मौत संदेहास्पद थी. मौत और अंतिम संस्कार के बारे में पड़ोसियों को भी नहीं बताया गया. ऐसे में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि छात्रा की मौत संदेहास्पद है. इसके बाद पुलिस की टीम 24 अगस्त की सुबह ही छात्रा के घर पहुंच गई. जहां अंतिम संस्कार किए गए स्थान पर पूरी तरह से सफाई मिली. छात्रा के पिता बलिहार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, लेकिन जिस कमरे में फांसी लगाने की बात बताई गई. वहां ऐसे कोई साक्ष्य नहीं थे.
ऐसे खुला राज
ऐसे में पुलिस का शक और गहरा गया. 24 अगस्त को ही पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन भी मौके पर पहुंचे. चूंकि मामला संदिग्ध था, इसलिए ग्वालियर से एफएसएल, फोरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, खोजी कुत्ते को भी लाया गया. इसके बाद पुलिस को सुराग मिले. पुलिस की पूछताछ में आखिरकार छात्रा की मां ने सच उगल दिया. इसके बाद आरोपी बलिहार को हिरासत में ले लिया गया. फिर मर्ग में हत्या की धाराओं का इजाफा किया गया. आरोपी को बुधवार में न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
विवाह करना चाहते थे परिजन, छात्रा राजी नहीं थी
पुलिस ने छात्रा की हत्या का कारण विवाह के लिए राजी नहीं होना बताया है. वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी, जबकि परिजन अन्यंत्र शादी पर अड़े थे. इसी बात पर 23 अगस्त की दोपहर को पिता-पुत्री के बीच विवाद हुआ. तैश में आकर पिता ने पुत्री का गला घोंटकर हत्या कर दी.
मेधावी छात्रा थी गुरनीत, प्रथम श्रेणी में हुई थी उत्तीर्ण
मृतक छात्रा बहादुरपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में इस वर्ष कक्षा 11वीं की छात्रा थी. उसने इसी विद्यालय से पिछले सत्र में 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार इस वर्ष कक्षा 11 में प्रवेश लेने के बाद वह स्कूल कम ही आई. जिसके कारण उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी.
यह भी पढ़ें- भोपाल के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े मछली पर बड़ा खुलासा, परिवार ने शूटिंग अकादमी से खरीदी थी गन
बेतवा नदी में बहा दी गई अस्थियां
बताया गया है कि छात्रा के पिता ने हत्या के बाद बगैर किसी को सूचना दिए चुपचाप ही छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया था. यही नहीं, सूरज उगने के पहले ही उसकी अस्थियों का विसर्जन मल्हारगढ़ के निकट निसई घाट पर बेतवा में कर दिया गया. छात्रा की अस्थियों की तलाश में गोताखोरों ने बेतवा की गहराई भी नापी, लेकिन बताया गया है कि कुछ हासिल नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- एमपी की इन सरकारी कंपनियों में जल्द आने वाली हैं 51 हजार पदों पर वैकेंसी, बेरोजगारों के लिए खुशखबरी