
Raipur First Female MLA: रायपुर की राजनीतिक और सामाजिक जगत के लिए आज का दिन बेहद दुखद रहा. शहर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं और पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं. रजनी ताई के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
रजनी ताई 1978 में बनीं रायपुर की पहली महिला विधायक
स्वर्गीय रजनी ताई उपासने ने 1978 में इतिहास रचते हुए रायपुर की पहली महिला विधायक बनने का गौरव हासिल किया था. रजनी ताई जब पहली बार विधायक बनीं थी, तब उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता को हराया था. उस समय महिला नेताओं की सक्रियता राजनीति में सीमित थी, लेकिन रजनी ताई ने अपने संघर्ष और समर्पण से राजनीति में महिलाओं के लिए नई राह बनाई.
बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने की माता
रजनी ताई उपासने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने की माता थीं. उनका राजनीतिक जीवन और पारिवारिक पृष्ठभूमि दोनों ही समाज सेवा और जनहित के लिए समर्पित रहे. रजनी ताई अपने सरल स्वभाव और जनता से सीधे जुड़ने के लिए जानी जाती थीं.
सामाजिक योगदान के लिए रहेंगी याद
रजनी ताई ने विधायक रहते हुए न केवल राजनीति बल्कि समाजसेवा में भी उल्लेखनीय योगदान दिया. वे महिलाओं के अधिकार, शिक्षा और सामाजिक उत्थान से जुड़ी योजनाओं के प्रति हमेशा सक्रिय रहीं. उनकी नेतृत्व क्षमता और जुझारू स्वभाव ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बनाया.
सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट
सीएम साय ने लिखा, रायपुर की पहली महिला विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने की मां रजनी ताई उपासने के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. जनसेवा और समाज हित के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
प्रदेशभर में शोक की लहर
रजनी ताई उपासने के निधन की खबर से रायपुर सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनकी स्मृतियों और योगदान को याद करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
आपातकाल में कलेक्टर को दिया था शानदार जवाब
1975-77 आपातकाल के दौरान रायपुर के कलेक्टर ने रजनी ताई से कहा था कि आप देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. तब कलेक्टर उनका घर सील करने पहुंचे थे. उन्हें धमकी दी थी कि आपको जेल भेज सकते हैं. इस पर उनका जवाब शानदार था, जिसे उनके बेटे भी याद रखते हैं. रजनी ताई ने कहा था, मेरे बेटे पहले से जेल में हैं. मुझे भी ले चलो, कोई फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें- VIDEO: कलेक्टर ने कहा- औकात में रहो, फिर BJP विधायक बोले- सबसे बड़ा चोर है तू और उठाया हाथ; उसके बाद फिर...