NEET-UG 2025 Entrance Exam Pen And Paper Mode: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए (NTA) ने नीट-यूजी 2025 परीक्षा (NEET UG 2025 Exam) मोड को लेकर गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया. एनटीए की ओर से नोटिस जारी कर बताया गया है कि नीट-यूजी 2025 की प्रवेश परीक्षा पेन और पेपर मोड (OMR Sheet) में एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के आदेशानुसार, नीट (यूजी) परीक्षा का उद्देश्य सभी मेडिकल संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा आयोजित करना है.
NEET UG 2025 to be conducted in Pen and Paper mode (OMR based) in Single day and Single Shift. pic.twitter.com/H1DYTgSGqI
— National Testing Agency (@NTA_Exams) January 16, 2025
कब से NTA करा रहा है नीट परीक्षा?
साल 2019 से एनटीए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. यह परीक्षा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 और भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग अधिनियम, 2020 के तहत एक समान और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है, ताकि भारत के सभी चिकित्सा संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए प्रवेश प्राप्त किया जा सके.
इस परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में चार साल के बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए चयनित किया जाएगा. एनटीए के नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नीट (यूजी) 2025 की प्रवेश परीक्षा ही दिन और एक ही शिफ्ट में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी, जैसा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा तय किया गया है.
यह भी पढ़ें : NEET 2024: प्रियंका गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक, NEET Scam पर ऐसे उठे सवाल, NTA ने क्या कहा जानिए
यह भी पढ़ें : NEET Preparation: आदिवासी व गरीबों के लिए कलेक्टर ने कोटा से मंगवाए 30 साल के पेपर्स व स्टडी मटेरियल
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास! NEET की असफलता से Army में लेफ्टिनेंट डॉक्टर बनने तक, ऐसी है जोया की कहानी
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स