विज्ञापन

NEET UG Exam: हाईकोर्ट का NTA को बड़ा आदेश, 75 छात्रों के लिए फिर से होगी परीक्षा, जानें - पूरा मामला

NEET UG Exam 2025: नीट यूजी 2025 की परीक्षा 75 छात्रों के लिए दोबारा आयोजित की जाएगी. इसके लिए इंदौर हाईकोर्ट ने NTA को आदेश दिए हैं.

NEET UG Exam: हाईकोर्ट का NTA को बड़ा आदेश, 75 छात्रों के लिए फिर से होगी परीक्षा, जानें - पूरा मामला
इंदौर हाईकोर्ट का एनटीए को बड़ा आदेश

NEET Exam Big Update: नीट यूजी की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. NEET-UG परीक्षा में बिजली गुल होने के कारण 75 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए इंदौर हाईकोर्ट ने एनटीए को आदेश दिए हैं. बता दें कि 4 मई 2025 को हुई NEET-UG परीक्षा में बिजली कटौती की समस्या थी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को दोबारा परीक्षा कराने और जल्द रिजल्ट जारी करने के लिए हाइकोर्ट के आदेश दिए हैं. इसके तहत, केवल 3 जून 2025 से पहले याचिका दायर करने वाले 75 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा होगी.

ऐसे तय होगी रैंक

बिजली कटौती के कारण परीक्षा में आई परेशानी के लिए जिन याचिकाकर्ताओं ने याचिका लगाई थी, उनकी परीक्षा दोबारा से आयोजित की जाएगी. इनकी रैंक केवल दोबारा होने वाली परीक्षा के अंकों पर आधारित होगी. कोर्ट के आदेश के अनुसार, केवल 3 जून 2025 से पहले याचिका दायर करने वाले 75 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा होगी.

जज ने कोर्ट की लाइट बंद करवाई

जज ने मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में बिजली बंद करवाकर छात्रों की असुविधा का अनुभव किया. बिजली कटौती के कारण छात्रों को असुविधा हुई, जबकि उनकी कोई गलती नहीं थी. मामला 9 जून 2025 का है. इसमें NTA ने पावर बैकअप का दावा किया. छात्रों के वकील ने बताया कि कई केंद्रों पर जनरेटर और पर्याप्त रोशनी नहीं थी.

ये भी पढ़ें :- 1 July New Rules: आज से रेल टिकट के दाम समेत बदल जाएंगे ये नियम, जानें-क्या होगा बदलाव?

उज्जैन से आई रिपोर्ट में पुष्टि

उज्जैन के 6 केंद्रों की रिपोर्ट में बिजली कटौती से परीक्षा बाधित होने की पुष्टि हुई. शुरू में 600 छात्र प्रभावित हुए, जबकि, अब तक 85 याचिकाएं दायर की गई हैं.

ये भी पढ़ें :- कचरे में स्वाद! भोपाल के कचरा कैफे में मिल रहा है टेस्टी ट्रीट, कबाड़ को मौका दीजिए... वो भी भर सकता है पेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close