
National Youth Day 2024 : स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) के अवसर पर हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाया जाता है. हर साल की तरह इस वर्ष भी मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) का आयोजन होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय (Subhash Excellence School Bhopal) में और स्कूल शिक्षा मंत्री (School Education Minister) उदय प्रताप सिंह नरसिंहपुर में विद्यार्थियों के साथ योग करेंगे.
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व “युवा दिवस” कार्यक्रम के अंतर्गत “सामूहिक सूर्य नमस्कार”
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 11, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजन
🗓️ : 12 जनवरी 2024
🕣 : प्रात: 8.45 बजे
📍 : शा. सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/Cq6H7HAvUQ
स्वामी विवेकानन्द के रिकॉर्डेड ऑडियो का होगा प्रसारण
युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में सुबह 9 से 10:30 बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे मातरम, स्वामी विवेकानन्द जी के रिकॉर्डेड ऑडियो, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश (Chief Minister Dr. Mohan Yadav's message) का प्रसारण होगा. इसके बाद रेडियो प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम (Surya Namaskar and Pranayam) कार्यक्रम सम्पन्न होगा. कार्यक्रम आकाशवाणी के प्रदेश के सभी प्रसारण केन्द्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा.
युवा दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार
— Sports and Youth Welfare Department, MP (@MP_DSYW) January 11, 2024
स्वामी विवेकानंद पर केंद्रित प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन@CMMadhyaPradesh@VishvasSarang@pnarahari@IndiaSports @JansamparkMP @Media_SAI pic.twitter.com/bHDTx2uo1r
इस आयोजन में कक्षा 6वी से 12वी तक के छात्र-छात्राएं स्वैच्छिक रूप से शामिल होंगे. जबकि प्राथमिक शाला में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चे सूर्य नमस्कार करने में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वे दर्शक के रूप में उपस्थित रह सकेंगे.
PM मोदी नासिक से करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 12 जनवरी को दोपहर लगभग 12 बजे नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (27th National Youth Festival) का शुभारंभ करेंगे. इस बार का युवा महोत्सव ‘विकसित भारत@2047 : युवा के लिए, युवा द्वारा' की थीम पर आयोजित किया जा रहा है. इस महोत्सव के शुभारंभ के बाद पीएम मोदी (PM Modi) देश के युवाओं को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 : इंदौर सातवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, सीएम मोहन यादव ने ऐसे दी बधाई