विज्ञापन

Nasha Mukti: नशे की लत से हैं परेशान! अब MP के इन हॉस्पिटल्स में मिलेगा पीड़ितों को उपचार

Nasha Mukti Abhiyan: नशे की समस्या से जूझ रहे परिवारों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है. अब मध्य प्रदेश के 31 जिलों में नशा मुक्ति के लिए सामान्य अस्पतालों में सेंटर बन रहे हैं. इससे नशा मुक्त भारत अभियान को गति मिलेगी. वहीं नशे की लत से पीड़ितों का समुचित उपचार हो सकेगा. आइए जानते हैं किन-किन जिलों में कैसे ये सुविधा मिलेगी.

Nasha Mukti: नशे की लत से हैं परेशान! अब MP के इन हॉस्पिटल्स में मिलेगा पीड़ितों को उपचार

Addiction Treatment Facilities: नशे की लत को नियंत्रित करने और नशा पीड़ितों के पुनर्वास के लिये मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के "नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने हेतु राष्ट्रीय कार्ययोजना" (NAPDDR) के अंतर्गत प्रदेश के 31 जिलों में एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसलिटिज (Addiction Treatment Facilities Center ) यानी एटीएफ (ATF) सेन्टर की स्थापना की जाएगी. यह कदम नशामुक्त भारत अभियान (Nasha Mukt Bharat Abhiyan) को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

अस्पतालों में 10 बेड रहेंगे रिजर्व

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि यह पहल प्रदेश के उन जिलों में की जा रही है, जिन्हें नशा मुक्ति के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि इन जिलों के शासकीय जिला चिकित्सालयों में एटीएफ सेन्टर स्थापित किए जाएंगे, जहां नशा पीड़ितों के उपचार के लिए डेडिकेटेड वार्ड बनाए जाएंगे. वार्ड में 10 बेड आरक्षित रहेंगे, जिनका उपयोग नशा पीड़ितों के उपचार में होगा. आवश्यकता से अधिक बेड उपलब्ध होने पर सामान्य मरीजों के लिए भी बेड का उपयोग किया जा सकेगा.

इस अभियान के अंतर्गत, प्रदेश में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 के बीच इन एटीएफ सेन्टर्स की स्थापना अनिवार्य रूप से की जाएगी. इसके लिए सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि वे मेडिकल वार्ड में आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करें और नशा पीड़ितों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था करें.

31 जिलों में मिलेगी सुविधा

प्रदेश के 31 जिले आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनुपपूर, अशोकनगर, बडवानी, बैतूल, बुरहानपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, देवास, धार, हरदा, झाबुआ, कटनी, खरगौन, मण्डला, निवाड़ी, श्योपुर, उज्जैन, राजगढ़, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, उमरिया, मऊगंज, मेहर एवं पार्डुना में एटीएफ सेंटर प्रारंभ होंगे. ये सेंटर नशा मुक्त भारत अभियान को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे.

एटीएफ सेन्टरों की स्थापना के संबंध में एनडीडीटीसी और एम्स नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजे गए हैं, जो केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के तहत होंगे. इस पूरे प्रयास का मुख्य उद्देश्य नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाना और पीड़ित व्यक्तियों को समुचित उपचार और पुनर्वास की सुविधा प्रदान करना है.

मध्यप्रदेश सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से नशे के दुष्प्रभावों से पीड़ित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे वे समाज में पुनः सकारात्मक योगदान देने में सक्षम हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें : PM मोदी की मन की बात से प्रभावित भोपाल के शुभम नशे के खिलाफ चला रहे हैं अभियान, 50 युवाओं की टीम तैयार

यह भी पढ़ें : Daru Chhodane Ki Dawai: एमपी के मंत्री का अजीब तर्क, कहा- बाहर पीने वाले पतियों से पत्नियां यह कहें

यह भी पढ़ें : केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने 2047 तक भारत को नशामुक्त बनाने का किया ऐलान

यह भी पढ़ें : Good News: दीपावली और छठ में टिकट के लिए हैं परेशान, 10 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का हुआ ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
CM Helpline: जन शिकायतों का हो रहा प्रभावी समाधान, Dr. Mohan Yadav ने कहा, 'इसका दुरुपयोग न हो'
Nasha Mukti: नशे की लत से हैं परेशान! अब MP के इन हॉस्पिटल्स में मिलेगा पीड़ितों को उपचार
Urban Administration Department Transfer | Assistant Revenue Inspector | Dead Employee | Posting | Tikamgarh | Nagar Panchayat | Heart Attack
Next Article
MP Transfer List: क्या यहां 'भूत' लेगा ज्वॉइनिंग! इस विभाग ने मृत कर्मचारी का कर दिया तबादला
Close