विज्ञापन

Daru Chhodane Ki Dawai: एमपी के मंत्री का अजीब तर्क, कहा- बाहर पीने वाले पतियों से पत्नियां यह कहें

Nasha Mukti Abhiyan: नशा मुक्ति अभियान में मंच से सामाजिक न्याय मंत्री ने अजीबोग़रीब सलाह देते हुए कहा कि बाहर पीने वाले पतियों से कहें शराब घर लाकर पिएं. कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि शराब पीने वालों को महिलाएं बेलन दिखाएं, शराब पीकर घर आने वालों को खाना बनाकर मत दो. महिलाएं कम्युनिटी बनाएं. बेलन गैंग बनाएं.

Daru Chhodane Ki Dawai: एमपी के मंत्री का अजीब तर्क, कहा- बाहर पीने वाले पतियों से पत्नियां यह कहें

Daru Chhudaane ke Upay: मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण (Social Justice and Disabled Welfare Department Minister) मंत्री नारायण सिंह कुशवाह (Narayan Singh Kushwah) आज 28 जून को भोपाल (Bhopal) में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने मंच कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर आपको अचंभा होगा. पहले तो मंत्री कुशवाह ने बताया कि नशामुक्ति जन-जागरूकता रथ से भोपाल शहर में नशामुक्ति अभियान का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उसके बाद उन्होंने क्या जो कहा उसकी जमकर चर्चा हो रही है.

पहले सुनिए कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा?

नशा मुक्ति अभियान में मंच से सामाजिक न्याय मंत्री ने अजीबोग़रीब सलाह देते हुए कहा कि बाहर पीने वाले पतियों से कहें शराब घर लाकर पिएं. पतियों की शराब बंद कराने के लिए मंत्री ने पत्नियों को सलाह देते हुए कहा कि जो बाहर से शराब पीकर आते हैं, उनसे कहें कि घर लाकर दारू (शराब) पिएं, ऐसे में महिला-बच्चों के सामने शराब पियेंगे तो उन्हें शर्म आएगी. इससे धीरे-धीरे पीने की लत छूट जाएगी.

कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि शराब पीने वालों को महिलाएं बेलन दिखाएं, शराब पीकर घर आने वालों को खाना बनाकर मत दो. महिलाएं कम्युनिटी बनाएं. बेलन गैंग बनाएं.

कहां-कहां नशा मुक्ति की जागरुकता यात्रा जाएगी?

जन-जागरूकता रथ सामाजिक न्याय संचालनालय से पत्रकार कॉलोनी, पीएनटी कालेानी, डिपो चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, कलेक्ट्रेट, जुमेराती, मोती मस्जिद पहुंचेगी. इसी प्रकार मोती मस्जिद से पॉलीटेक्निक, न्यू मार्केट, माता मंदिर, एक्सीलेंस स्कूल, विट्टल मार्केट, मनीषा मार्केट, शैतान सिंह चौराहा, 12 नंबर, 10 नंबर, मानसरोवर, एमपी नगर, लिंक रोड नंबर 1 से होते हुए प्लेटिनम प्लाजा माता मंदिर पर समापन होगा.

यह भी पढ़ें : PM Awas के लिए गरीब कर रहे हैं 5 साल से इंतजार, ठेका पाने वाली कंपनी की मनमानी, लोगों की बढ़ रही परेशानी

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2024: ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, पवित्र गुफा तक कैस पहुंचे, जानें- बफार्नी बाबा के दर्शन और यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी

यह भी पढ़ें : One State One Health Policy लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा MP, सरकार AIIMS के साथ कर रही है काम

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने CAA के तहत MP में तीन लोगों को दिए भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र, PM मोदी को लेकर ये कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close